दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। इसके चलते डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इस समय तेल की जो कीमतें हैं वो अगस्त 2014 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। सरकारी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 9 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 14-16 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है।
तेल कंपनियों का कहना है कि 12 दिसंबर 2017 के बाद तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। 12 दिसंबर को डीजल की कीमत ₹ 58.34 प्रति लीटर थी। पिछले एक महीने में इसमें ₹ 3.40 प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई। इस दौरान पेट्रोल के दाम ₹ 2.09 प्रति लीटर बढ़े।
नीचे दी गयी तालिका से समझें कैसे बीते 9-10 महीने में कितना बदलाव हुआ डीज़ल-पेट्रोल की कीमतों में :
Published: 16 Jan 2018, 6:47 PM IST
दुनिया भर में कच्चे तेल के व्यापार के दो प्रमुख मानकों, ब्रेंट और वेस्ट टेक्सास इंटीमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई में पिछले तीन सालों में काफी तेजी आयी है। पिछले सप्ताह ब्रेंट 70.05 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि डब्ल्यूटीआई 64.77 डालर पर पहुंच गया।
हमने आपको पिछले साल सितंबर में बताया था कि कैसे मोदी सरकार चुपके-चुपके एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर तेल कीमतों में इजाफा कर रही है और अपना खजाना भर रही है। इस खबर को पढ़ने के लिए नीचे दी गई खबर पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़े: तेल कीमतें : चुपके से आपकी जेब काट अपना खजाना भर रही मोदी सरकार
कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने का असर यह हुआ कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हो गये। इन हालात में सरकार से आम लोगों को राहत देने के लिये उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग फिर से की जाने लगी है।
गौरतलब है कि बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में उत्पाद शुल्क में एक बार दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। अक्तूबर 2017 में जब दिल्ली में पेट्रोल का दाम ₹ 70.88 और डीजल ₹ 59.14 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था।
Published: 16 Jan 2018, 6:47 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Jan 2018, 6:47 PM IST