दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। रविवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की। ईंधन के दैनिक मूल्य परिवर्तन प्रणाली पर 20 दिनों की रोक थी और अब इसके समाप्त होने के साथ ही ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
Published: 20 May 2018, 4:09 PM IST
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड उच्च स्तर 76.24 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है। यह 14 सितंबर, 2013 के पिछले रिकॉर्ड स्तर 76.06 रुपये प्रति लीटर से भी ऊपर पहुंच गई है। दिल्ली में डीजल रविवार को अपने उच्चतम स्तर 67.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
पेट्रोल की कीमतें दूसरे महानगरों में भी कई सालों के उच्च स्तर पर पहुंच गई। कोलकाता 78.91 रुपये, मुंबई 84.07 रुपये और चेन्नई में 79.13 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत पहुंच गई है। वहीं डीजल की कीमतें कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं। डीजल की कीमत कोलकाता 70.12 रुपये, मुंबई 71.9 4 रुपये, वहीं चेन्नई में 71.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की कीमतें अप्रैल के औसत 69.30 डॉलर से बढ़ने के इस महीने 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गई। बीते दो वित्तीय वर्ष के दौरान यह औसतन 47.56 डॉलर और 56.43 डॉलर प्रति बैरल रहीं।
इस बीच कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल से हो रही कमाई का लोगों को फायदा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को पेट्रोल-डीजल पर हो रही कमाई के पैसे को चुनाव जीतने और सरकार बनाने पर खर्च करने के बजाय जनता की भालाई के लिए खर्च करना चाहिए।
Published: 20 May 2018, 4:09 PM IST
वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने की वजह से लोग परेशान हैं। दिल्ली के लोगों का कहना है कि सरकार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करना चाहिए। लोगों का कहना है कि तेल की कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार को जरूरी कदम उठानी चाहिए।
Published: 20 May 2018, 4:09 PM IST
वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये के पार पहुंच गया है। यहां के लोगों का कहना है कि दूसरे शहरों के मुकाबले मुंबई में तेल की कीमतें ज्यादा हैं। ऐसे में लोग सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की मांग कर रहे हैं।
Published: 20 May 2018, 4:09 PM IST
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 20 May 2018, 4:09 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 May 2018, 4:09 PM IST