देश

देश में फिर बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 29 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

देश में गुरुवार को फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 68.88 रुपये लीटर हो गया है और डीजल का दाम बढ़कर 62.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया देश में पेट्रोल और डील के दाम फिर बढ़ गए हैं

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ दिल्ली में पेट्रोल 68.88 रुपये लीटर हो गया है और डीजल का दाम बढ़कर 62.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इस हफ्ते दूसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई। इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को कीमतें बढ़ाई थीं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 37 पैसे और डीजल में 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। मुंबई में पेट्रोल 37 पैसे और चेन्नई में 40 पैसे लीटर महंगा हो गया है। डीजल के दाम में मुंबई और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 68.88 रुपये, 71.01 रुपये, 74.53 रुपये और 71.47 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 62.53 रुपये, 64.30 रुपये, 65.43 रुपये और 66.01 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमश: 69.09 रुपये, 68.96 रुपये, 70.33 रुपये और 70.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इन चारों शहरों में डीजल क्रमश: 62.18 रुपये, 62.04 रुपये, 63.00 रुपये और 62.79 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

Published: 10 Jan 2019, 12:39 PM IST

देश कुछ अन्य प्रमुख शहरों चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 65.14 रुपये, 68.96 रुपये, 73.04 रुपये, 68.03 रुपये, 71.91 रुपये और 69.66 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन 6 शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 59.56 रुपये, 62.07 रुपये, 65.80 रुपये, 63.67 रुपये, 63.75 रुपये और 64.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 10 Jan 2019, 12:39 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Jan 2019, 12:39 PM IST