देश

संविधान बचाने के लिए जनता ने बढ़ाया पहला कदम, अब मोदी-शाह को नहीं चाहती देश की जनता: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी। संविधान को बचाने के लिए ये जनता ने पहला कदम बढ़ा दिया है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेता मौजूद रहे। खड़गे ने कहा कि आज देश में जो चुनाव नतीजे आए हैं ये जनता के रिजल्ट है, ये जनता की जीत है, लोकतंत्र की जीत है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हम पहले से कह रहे थे ये लड़ाई जनता और मोदी सरकार के बीच है।

उन्होंने कहा कि जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया। हम इस जनमत को स्वीकर करते हैं। बीजेपी ने एक चेहरे के नाम पर वोट मांगा, लेकिन उन्हें वोट नहीं मिला। ये उनकी नैतिक हार है। बीजेपी को इस चुनाव में नुकसान हुआ है। कांग्रेस और INDIA गठबंधन ने शांति से चुनाव लड़ा।

Published: undefined

बीजेपी ने कांग्रेस के बैंक खाते सीज करने से लेकर हमारे नेताओं के खिलाफ अभियान चलाया, सरकारी मशीनरी ने हर जगह अवरोध डाला, लेकिन कामयाब नहीं हुए। हमने मंहगाई बेरोजगार, किसानों मजदूरों की बदहाली को केंद्रीय मुद्दा बनाकर जनता के सामने गए। पीएम मोदी ने जिस तरह का कैंपने किया वो इतिहास में याद रखा जाएगा। कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में जो उन्होंमे झूठ फैलाया वो जनता ने याद रखा।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोगों को विश्वास हो गया था कि मोदी को एक और मौका मिला तो ये हमला संविधान और लोकतंत्र पर करेंगे। यही वजह है कि वो अपनी साजिश में सफल नहीं हो पाई।

Published: undefined

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक दल के खिलाफ नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के इंस्टीटूशन, जांच एजेंसियां, न्याय पालिका के खिलाफ लड़ी है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने इन सभी को कैप्चर किया डराया, धमकाया, प्रेस को भी दबाने की कोशिश की।

राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी। जब मोदी सरकार ने हमारे बैंक खाते को सीज किया, पार्टियां तोड़ी, सीएम को जेल में डाला, तब मेरे दिमाग में था कि जनता को संविधान के लिए एक साथ लड़ना होगा और हुआ भी वही, इसके लिए मैं देश की जनता का धन्यवाद देता हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान को बचाने के लिए ये जनता ने पहला कदम बढ़ा दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के दलों का समर्थन किया। जहां भी हम लड़े एक होकर लड़े। कांग्रेस ने क्लेरिटी से हिंदुस्तान को नया विजन दे दिया है।

देश ने नरेंद्र मोदी को साफ कह दिया है कि हम आपको नहीं चाहते है। देश ने ये कर दिखाया है। देश की जनता ने बता दिया कि जिस तरह से मोदी शाद देश को चला रहे हैं वो उन्हें पसंद नहीं। देश के संविधान को देश के गरीबों ने बचाया है, राहुल गांधी ने कहा कि जो भी वादे हमने किए हैं वो पूरा करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया