देश

'महाराष्ट्र के लोग विश्वासघात करने वालों से जल्द बदला लेंगे', जयराम रमेश ने राज्य को उपेक्षित करने के आरोप लगाए

जयराम रमेश ने दावा किया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आने के बाद से महाराष्ट्र को विकास परियोजनाओं से निरंतर उपेक्षित किया गया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश 

कांग्रेस ने बुधवार को महाराष्ट्र की ‘महायुति’ सरकार पर राज्य के हितों का त्याग करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश की जनता जल्द ही उन लोगों से बदला लेगी जिन्होंने राज्य के साथ विश्वासघात किया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आने के बाद से महाराष्ट्र को विकास परियोजनाओं से निरंतर उपेक्षित किया गया है।

Published: undefined

महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महायुति में शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महायुति सरकार इस बात के लिए संदिग्ध रूप से जानी जाएगी कि उन्होंने महाराष्ट्र के हितों का पूरी तरह से त्याग कर दिया है। कांग्रेस और एमवीए अपने पसंदीदा के लिए अलग भूमिका निभाने में विश्वास नहीं करते, पूरे देश के समान विकास में विश्वास करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे की नई परियोजनाएं, विशेष निवेश क्षेत्रों और आधुनिक उद्योग से सभी भारतीय नागरिकों को लाभ होना चाहिए, न कि केवल एक राज्य को।

Published: undefined

रमेश के अनुसार, जब 1970 और 80 के दशक में गुजरात का औद्योगीकरण जारी था, तब अन्य राज्यों से परियोजनाएं छीने बिना ‘गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड’ (जीएसएफसी), गुजरात रिफाइनरी और आईपीसीएल जैसी परियोजनाएं स्थापित की गईं।

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फ़ैसला किया कि महाराष्ट्र किसी भी नयी परियोजना या केंद्र की तरफ़ से मिलने वाले सहयोग का हक़दार नहीं है।

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने ‘‘महाराष्ट्र से कई परियोजनाएं दूसरे राज्यों में स्थानांतरित किए जाने’’ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य यह है कि बीजेपी में दूरदर्शिता का पूरी तरह से अभाव है। वे कुछ भी बना नहीं पा रह हैं। वे या तो पीएसयू बेच सकते हैं या धमकी दे सकते हैं।’’

रमेश ने दावा किया, ‘‘बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के जरिए फैसला किया कि बॉलीवुड को मुंबई से दूर स्थानांतरित किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी के तमाम दबाव के बावजूद, मुंबई में दादा साहब फाल्के के समय के 100 साल से अधिक के इतिहास वाला (फिल्म) उद्योग कहीं नहीं जा रहा है।’’

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जल्द ही, महाराष्ट्र के लोग उन लोगों से अपना बदला लेंगे जिन्होंने राज्य के साथ विश्वासघात किया है।’’

महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined