देश

'लोग समझ गए हैं कि बीजेपी के हाथों में उत्तर प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता', डिम्पल ने योगी सरकार को घेरा

सपा सांसद ने कहा, ''मैं समझती हूं कि इंडिया गठबंधन बहुत ही मजबूत स्थिति में है। गठबंधन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। अब यह नेताओं पर निर्भर करता है कि वह किस तरह का तालमेल बैठा लेते हैं।’’

सपा सांसद डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव  फोटो: IANS

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से पार्टी सांसद डिम्पल यादव ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से आये परिणामों से जाहिर है कि लोग समझ चुके हैं कि भाजपा के हाथों में प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता।

Published: undefined

डिम्पल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, ''लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है।''

उन्होंने कहा, ''चुनाव में रोजगार का मुद्दा था, किसानों का मुद्दा था, महंगाई और बिजली का मुद्दा था। पूरे प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। मुख्यमंत्री की कोई दूरगामी सोच नहीं है। लोग समझ चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी के हाथों में प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता है।''

Published: undefined

केन्द्र में विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ की सरकार बनने की सम्भावना से जुड़े सवाल पर सपा सांसद ने कहा, ''मैं समझती हूं कि इंडिया गठबंधन बहुत ही मजबूत स्थिति में है। गठबंधन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। अब यह नेताओं पर निर्भर करता है कि वह किस तरह का तालमेल बैठा लेते हैं।’’

इस सवाल पर कि क्या नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, डिम्पल ने कहा, ''मैं इस बारे में कुछ कह नहीं सकती हूं क्योंकि यह समय ही बता पाएगा।''

Published: undefined

लोकसभा चुनाव के मंगलवार को घोषित नतीजों में सपा ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 सीट पर जीत दर्ज की। इसके अलावा 'इंडिया' गठबंधन में उसकी सहयोगी कांग्रेस ने भी छह सीट जीती हैं। वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में धमाकेदार जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी को इस बार राज्य में 33 सीट मिली हैं।

डिम्पल ने मैनपुरी सीट से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को 2,21,639 मतों से पराजित किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined