नई लोकसभा में पहली बार बोलते हुए अपने धुंआधार भाषण से पूरे देश और दुनिया का ध्यान खींचने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर भाषण चोरी का आरोप लगाने वाले न्यूज चैनल की पोल खुल गई है। न्यूज चैनल ने महुआ के भाषण को जिस अमेरिकी राजनीतिक आलोचक का बताया है, उन्होंने बुधवार को खुद ट्वीट कर महुआ पर चोरी का आरोप लगाने वालों को दक्षिणपंथी करार देते हुए लताड़ लगाया है। इसके बाद महुआ ने भी उक्त चैनल के पत्रकार पर करार हमला किया है।
Published: 03 Jul 2019, 11:00 PM IST
महुआ मोइत्रा टीएमसी की सांसद हैं। नई लोकसभा के गठन के बाद अंग्रेजी में दिए उनके 10 मिनट के भाषण को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया है। महुआ ने इस भाषण में कई उदाहरण देते हुए मोदी सरकार पर देश को फासीवाद की ओर ले जाने और देश में वैज्ञानिक सोच को पीछे ढकेलने के आरोप लगाए थे। उनका यह भाषण सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और कई बुद्धिजीवियों से लेकर राजनीतिक हस्तियों ने उनकी जमकर तारीफ की।
Published: 03 Jul 2019, 11:00 PM IST
लेकिन ये भाषण उस वक्त विवादों में आ गया, जब महुआ पर भाषण में ‘नकल’ के आरोप लगे। एक निजी समाचार चैनल ने भाषण को चोरी का बताते हुए उन पर नकल के आरोप लगाए। चैनल ने महुआ के भाषण पर पूरा एक शो करते हुए आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने अपने भाषण में एक अमेरिकी राजनीतिक कमेंटेटर मार्टिन लॉंगमैन के शब्दों की चोरी की है।
Published: 03 Jul 2019, 11:00 PM IST
मामले के तूल पकड़ने के बाद खुद अमेरिकी राजनीतिक कमेंटेटर मार्टिन लॉंगमैन सामने आए और महुआ पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने महुआ मोइत्रा का पक्ष लेते हुए ट्वीट किया, “मैं भारत में भी इंटरनेट पर चर्चित हो गया हूं, क्योंकि एक राजनेता पर मेरे शब्दों का इस्तेमाल करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। यह एक हास्यास्पद आरोप है, लेकिन दक्षिणपंथियों का हर एक देश में पाया जाना समान है।”
Published: 03 Jul 2019, 11:00 PM IST
मार्टिन लॉंगमैन का पक्ष सामने आने के बाद महुआ मोइत्रा ने उस न्यूज चैनल के पत्रकार को करारा जवाब दिया है। बुधवार को जब चैनल के पत्रकार ने महुआ से उनके भाषण पर उठे सवालों पर जवाब जानने की कोशिश की तो महुआ ने करारा जवाब देते हुए मार्टिन लॉंगमैन के उसी ट्वीट को दोहरा दिया।
Published: 03 Jul 2019, 11:00 PM IST
बता दें कि महुआ मोइत्रा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। यहां से उन्होंने बीजेपी के कल्याण चौबे को करीब 63 हजार वोटों से हराया है। उल्लेखनीय है कि महुआ मोइत्रा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी। उन्होंने 2008 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने 2010 में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। टीएमसी में शामिल होने के बाद उन्होंने पहली बार 2016 में करीमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी।
Published: 03 Jul 2019, 11:00 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Jul 2019, 11:00 PM IST