देश

छत्तीसगढ़: रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में तड़पता रहा मरीज, स्ट्रेचर नहीं मिलने से हुई मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही की वजह से एक मरीज की मौत हो गई। आरोप है किअस्पताल में कई घंटों तक मरीज तड़पता रहा, लेकिन उसे स्ट्रेचर नहीं मिला। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया छत्तीसगढ़ का रायगढ़ मेडिकल कॉलेज

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 28 दिसंबर को स्ट्रेचर नहीं मिलने से मरीज की मौत हो गई। अस्पताल में मरीज दो घंटे तक तड़पता रहा लेकिन उसे अस्पताल प्रबंधन ने स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया। पूरे मामले में हैरानी की बात यह कि 8 घंटे बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन को इस मामले की जानकारी नहीं थी। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. सेन चौधरी ने कहा, “मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।”

मरीज के परिजनों के मुताबिक समारू दास महंत को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद सारंगगढ़ के एक अस्पताल में जांच करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। स्थानीय अस्पताल से उनके परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। मेडिकल कॉलेज में समारू दास महंत को देखने के बाद डॉक्टरों ने उनकी किडनी में समस्या बताई और सोनोग्राफी कराने के लिए कहा। मेडिकल कॉलेज में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होने की वजह से समारू दास महंत को उनके परिजन जांच के लिए निजी लैब में ले गए।

मरीज जब निजी लैब से सोनोग्राफी कराकर मेडिकल कॉलेज लौटा तो उसकी हालत बेहद खराब थी। उसके नाक में ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लगी थी। मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से स्ट्रेचर की मांग की। काफी देर तक परिजन अस्पताल में स्ट्रेचर के लिए इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन न तो उन्हें स्ट्रेचर मिला और ना ही उनकी मदद के लिए अस्पताल प्रबंधन आगे आया। मरीज के परिजनों को स्ट्रेचर तब मिला जब मीडिया अस्पताल पहुंचा। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल की लापरवाही की वजह से मरीज समारू दास महंत की मौत हो गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined