देश की राजधानी दिल्ली में सेना के मुख्यालय सेना भवन में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। सेना भवन में एक कोरोना संक्रमित और एक संदिग्ध मिला है। इसके बाद बिल्डिंग के उस फ्लोर के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है। अब वहां पर सैनिटाइजेशन और फ्यूमिगेशन किया जाएगा ताकि वायरस के ट्रेसेज को खत्म किया जा सके। वहीं, उसके संपर्क में आए लोगों को क्वरंटाइन करने की तैयारी शुरू हो गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि, 'एक सैनिक कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया। सेना भवन के प्रभावित हिस्से को साफ-सफाई एवं संक्रमणमुक्त किए जाने के लिए बंद कर दिया गया है।' उन्होंने कहा, उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और क्वारंटीन किए जाने जैसे प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। बता दें, सेना भवन भारतीय सेना का मुख्यालय है।
इसे भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते केस के चलते महाराष्ट्र के इन शहरों में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, 17 मई के आगे देश में भी बढ़ेगा?
Published: undefined
इससे पहले कई मंत्रालयों की इमारतों के हिस्से कोरोना मरीज मिलने पर सील किए जा चुके हैं। बीते 10 मई को श्रम शक्ति भवन में काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था और तब पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया। उससे पहले, 5 मई को शास्त्री भवन के चौथे फ्लोर पर लॉ मिनिस्ट्री के एक अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। तब इसके कुछ हिस्से को सील किया गया था। नीति आयोग की इमारत पिछले महीने इसी वजह से सील की गई थी।
Published: undefined
रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कर्मचारी के गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर रेल मंत्रालय के मुख्यालय रेल भवन को दो दिन के लिए सील कर दिया गया था। यह निर्णय चौथे तल पर आरपीएफ के कायार्लय में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के तहत लिया गया है। अप्रैल महीने में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दफ्तर राजीव गांधी भवन में भी कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया था। इसके बाद इमारत के एक हिस्से को बंद कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें- CBSE का बड़ा फैसला, 9वीं और 11वीं में फेल हुए छात्रों को दिया पास होने का एक और मौका
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined