मॉनसून सत्र में एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किए गए विपक्षी दलों के सांसद सरकार के खिलाफ 50 घंटे का धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ धरना शुक्रवार दोपहर 1बजे तक चलने वाला है। सांसदों का धरना संसद भवन परिसर के अंदर बनी गांधी प्रतिमा के सामने चल रहा है। धरना कर रहे सांसदों ने बुधवार की रात संसद परिसर में खुले आसमान के नीचे बिताई।
Published: undefined
इस धरना प्रदर्शन में विपक्षी दलों के कई सांसद शामिल हो रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने टेंट की मांग की थी। लेकिन प्रशासन ने संसद परिसर मे टेंट लगाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में उन्हें गुरुवार की रात भी खुले आसमान के नीचे ही बितानी पड़ेगी। हालांकि, , प्रदर्शन कर रहे सांसदों को बाथरूम और पब्लिक लाइब्रेरी के इस्तमाल की इजाजत दी गई है।
इस धरना में टीएमसी के 7, डीएमके के 6, तेलंगाना राष्ट्र समिति के तीन, सीपीआई (एम) के दो और आम आदमी पार्टी और सीपीआई के एक सांसद शामिल हो रहे हैं। इन सभी को निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी के लोकसभा से निलंबित चार सांसद भी इस धरने में शामिल हो रहे हैं। सांसद शिफ्ट में धरना दे रहे हैं।
Published: undefined
इस बीच कांग्रेस के निलंबित सांसद मनिकम टैगोर ने एक सांसद के हाथ पर बैठे मच्छर का एक वीडियो ट्वीट किया, जो विपक्ष के धरने में शामिल हैं। टैगोर ने स्वास्थ्य मंत्री को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा, “संसद परिसर में मच्छर हैं, लेकिन विपक्षी सांसद डरते नहीं हैं। मनसुख मंडाविया जी कृपया संसद में भारतीयों का ब्लड बचाइए, बाहर अडानी उनका खून चूस रहे हैं। #ParliamentMonsoonSession।"
Published: undefined
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मोदी सरकार और संसदीय कार्य मंत्री गुजरात के लोगों से माफी मांगें। भाजपा वहां 27 साल से राज कर रही है, राज्य में कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। मैं चाहता था कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा हो।
Published: undefined
टीएमसी सांसद मौसम नूर ने कहा कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। हम चाहते हैं कि संसद में महंगाई पर चर्चा हो लेकिन हमें निलंबित कर दिया गया। हमारा 50 घंटे लंबा धरना जारी रहेगा।
Published: undefined
इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे सांसदों में टीएमसी से शांतनु सेन और डेरेक, सीपीआई से संदोश कुमार, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, टीआरएस से रविचंद्र वद्दीराजू और एक डीएमके के सांसद शामिल थे। आज सुबह के बाद रिले रोस्टर के हिसाब से दूसरे सांसद शामिल हुए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined