देश

जम्मू-कश्मीर: LoC पर नापाक हरकत, पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने इस तरह किया नाकाम

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। एक सैन्य बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया, "एलओसी के पार दोनों सेनाओं के बीच चल रहे संघर्ष विराम समझौते का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए, 1 जनवरी, 2022 को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में बैट ने घुसपैठ की कोशिश की।"

Published: undefined

बयान के अनुसार, "एलओसी पर तैनात सैनिकों द्वारा त्वरित कार्रवाई ने घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया और आतंकवादी को मार गिराया, जिसकी पहचान बाद में एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में हुई, जो हथियारों, गोला-बारूद से लैस था।"

बयान में कहा गया, "पठानी सूट और काली जैकेट पहने सशस्त्र घुसपैठिए को तड़के करीब तीन बजे एलओसी के पार पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से घूमते हुए पाया गया।"

सेना के बयान में कहा गया है, "मारे गए घुसपैठिए का शव एक एके 47 और सात ग्रेनेड सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद के साथ बरामद किया गया।"

Published: undefined

बयान में कहा गया है, "सामान की तलाशी में पाकिस्तानी राष्ट्रीय पहचान पत्र और टीकाकरण प्रमाण पत्र मिले हैं। सामान में सेना की वर्दी में शब्बीर के नाम का टैब पहने घुसपैठिए की एक तस्वीर भी शामिल है।"

"यह स्पष्ट रूप से स्थापित करता है कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित करना जारी रख रहा है। पाकिस्तानी सेना को एक हॉटलाइन संचार किया गया है जिसमें उन्हें मारे गए व्यक्ति का शव वापस लेने के लिए कहा गया है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined