पाकिस्तान में हुए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि 66 फीसदी पाकिस्तानियों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान में जंग की संभावना बनी हुई है। 'रोजनामा पाकिस्तान' की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि सर्वेक्षण करने वाली संस्था गैलप की पाकिस्तान शाखा और एक अन्य संस्था गिलानी पोल पाकिस्तान ने संयुक्त सर्वे में लोगों से पूछा कि उनकी राय में मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच क्या जंग हो सकती है। इस पर 66 फीसदी लोगों ने जवाब दिया कि मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की संभावना बनी हुई है। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि सर्वेक्षण में कितने लोग शामिल हुए।
Published: 10 Oct 2019, 8:32 AM IST
गौरतलब है कि कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लेने के भारत के फैसले के बाद से पाकिस्तान में बेचैनी पाई जा रही है। पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी उछालने की पूरी कोशिश में लगा रहा। लेकिन, उसे कहीं सफलता नहीं मिली। संयुक्त राष्ट्र में भी पाक पीएम इमरान खान कश्मीर राग अलाप आए लेकिन, इसका भी उन्हें कोई फायद नहीं मिला। अंत में उन्हें यहां तक कहना पड़ा कि दुनिया ने उनकी बात नहीं सुनी।
Published: 10 Oct 2019, 8:32 AM IST
वहीं पाकिस्तानी नेताओं की तरफ से युद्ध की आशंका बार-बार जताई जा रही है। इनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं। पाकिस्तान के विवादास्पद बयान देने वाले रेलवे मंत्री शेख रशीद ने तो कुछ दिन पहले यहां तक भविष्यवाणी कर दी थी कि अक्टूबर-नवंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध होगा।
आईएएनएस के इनपुटे के साथ
Published: 10 Oct 2019, 8:32 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Oct 2019, 8:32 AM IST