देश

कल होगी पालयट अभिनंदन की देश वापसी, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का संसद में ऐलान

पाकिस्तान ने भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने खुद वहां की संसद में ऐलान किया कि पाकिस्तान शुक्रवार को भारतीय पालयट अभिनंदन को छोड़ देगा। इमरान खान ने कहा कि वह शांति की पहल के तहत यह कदम उठा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पाकिस्तान में फंसे भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की देश वापसी का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया है कि पाकिस्तान शुक्रवार को वह भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा कर देगा। पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शांति की पहल के तहत उन्होंने भारतीय पायलट को छोड़ने का फैसला लिया है। पाक संसद को इमरान खान ने यह भी बताया कि जैश ए मोहम्मद पर भारत द्वारा भेजा गया डॉजियर उन्हें मिल गया है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर भारत के सामने बातचीत की पेशकश की है।

इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बयान में कहा कि अगर भारतीय पायलट को वापस करने से दोनों देश के बीच तनाव कम होता है तो पाकिस्तान इसके लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने को तैयार हैं।

हालांकि, इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को साफ संदेश देते हुए कहा था कि पहले भारतीय पायलट की सकुशल वापसी होनी चाहिए। भारत ने अपना रुख साफ करते हुए दो टूक कहा थी कि पायलट को लौटाने से कम कुछ भी मंजूर नहीं है और न ही पायलट अभिनंदन को बीच में रखकर कोई बातचीत हो सकती है। भारत ने साफ तौर पर पाकिस्तान को संदेश दे दिया था कि पायलट की रिहाई के लिए भी तरह की डील का सवाल ही नहीं उठता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined