पाकिस्तान नेशनल एसेंबली के नव निर्वाचित सदस्य शुक्रवार को देश के नए प्रधानमंत्री के लिए वोट करेंगे। पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चेयरपर्सन इमरान खान और पाकिस्तान मुस्लिम-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ के बीच शीर्ष पद के लिए मुकाबला है।
25 जुलाई को हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी पीटीआई नए प्रधानमंत्री के तौर पर अपने प्रमुख को चुनने के लिए एक आरामदायक स्थिति में है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नौ स्वतंत्र सांसदों के पार्टी में शामिल होने और महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित 33 सीट हासिल करने के बाद पीटीआई के पास नेशनल एसेंबली में 158 सदस्य हैं। कुल मिलाकर पार्टी को देश के छोटे और क्षेत्रीय दलों के समर्थन से 175 सांसदों का समर्थन हासिल है।
दूसरी तरफ, शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना लगभग असंभव है क्योंकि 55 सीट प्राप्त करने वाले बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने उन्हें समर्थन देने से इनकार कर दिया है।
Published: undefined
इन सभी खबरों के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान का पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है और वे कल पीएम पद की शपथ लेंगे।
Published: undefined
पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आज पाकिस्तान पहुंच गए हैं। वे वाघा बार्डर के रास्ते दोपहर बाद लाहौर के लिए रवाना हुए थे।
(आईएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined