हरियाणा में जारी विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस पार्टी बीजेपी को कांटे की टक्कर देती नजर आरही है। ऐसे में बीजेपी में हाहाकार मचता दिखाई दे रहा है। हरियाणा में चुनावी समीकरण बिगड़ते देख पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुलाया।
Published: undefined
इसी बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी मिलजुलकर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, “मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद देता हूं जो ये जनादेश दिया। साथ ही साथ जो बीजेपी के जनादेश के खिलाफ जो पार्टियां बनी हैं, चाहे वो Congress है, JJP है, INLD है या और बहुत सारे निर्दलीय हैं, वो सब लोगों ने बीजेपी का खिलाफ वोट देकर बनाया है।”
Published: undefined
उन्होंने कहा, “हरियाणा में कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और निर्दलीय के साथ मिलकर मजबूत सरकार बनाने का समय आ गया है। मैनेजमेंट कमिटि का चेयरमैन होने के नाते मैं विश्वास दिलाता हूं कि Congress में हर किसी को पूरा सम्मान और सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा।”
Published: undefined
इसी बीच भूपेन्द्र हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि निर्दलीय पार्टी के नेताओं को धमकी दी जा रही है और उनसे मुलाकात करने से रोका जा रहा है। हरियाणा में मजबूत सरकार बनाने का दावा करते हुए पूर्व सीएम ने कहा है कि जनादेश सीधे-सीधे खट्टर सरकार के खिलाफ आया है।
Published: undefined
मतगणना के दौरान ऐसी भी खबरें आरही थीं कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष भराला ने अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि सुभाष ने इन सभी खबरों का खंडन करते हुए इन्हें अफवाह बताया और कहा कि उन्होंने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
Published: undefined
बता दें की हरियाणा में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। इस बीच 11 सीटों पर आगे चल रही जन नायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं। दुष्यंत चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी के 'अभियान 75 पर मजाकिया अंदाज में कहा बीजेपी 75 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य से बहुत पीछे रह जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाने में किंग मेकर की भूमिका निभाएगी। दुष्यंत ने कहा, 'हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं।'
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined