लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को संसद और इसके बाहर जोरदार हंगामा हुआ। पूरा विपक्ष टेनी के इस्तीफे को लेकर एकजूट दिखा। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल इस मामले को उठाने की कोशिश की। जिसके बाद सदर की कार्यवाही स्थगित हो गई। सदन के स्थगन होने के बाद पूरा विपक्ष मंत्री को हटाने को लेकर संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला। मार्च के दौरान विपक्षी सांसदों ने 'किसानों के हत्यारे' इस्तीफा दो के नारे लगाए।
Published: 21 Dec 2021, 2:36 PM IST
राहुल गांधी ने कहा, एक मंत्री के बेटे ने किसानों को मारा है। जीप के नीचे कुचला है। रिपोर्ट आई है कि यह एक कॉन्सपिरेसी है। प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं। मैं जानता हूं कि जैसे ही मैं यहां बोलना बंद करूंगा तो आप लोग कुछ न कुछ दूसरे सवाल करके अटेंशन डाइवर्ट करने की कोशिश करेंगे। न मीडिया अपना काम कर रही है, न सरकार अपना काम कर रही है।
Published: 21 Dec 2021, 2:36 PM IST
राहुल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं किसानों से माफी मांगता हूं, दूसरी तरफ किसानों को मारने वाले मंत्री को बचाते हैं। उसे अपनी कैबिनेट से हटाते भी नहीं हैं।
Published: 21 Dec 2021, 2:36 PM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि एक मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचला है, रिपोर्ट आई है कि ये एक साजिश है, प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं। हम इस व्यक्ति को जेल में डाल कर दिखाएंगे, छोड़ेंगे नहीं।
Published: 21 Dec 2021, 2:36 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 Dec 2021, 2:36 PM IST