देश

सोनिया गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिले विपक्ष की अपील- सरकार से कहें वापस ले काला कानून

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्ष के नेताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से अपील की है कि वो सरकार को ये कानून वापस लेने की सलाह दें।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

नागरिकता कानून को लेकर पूर्वोत्तर भारत में शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन धीरे-धीरे देश के दूसरे हिस्सों में पहुंच चुका है। बीते दो दिनों से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जारी हिंसा की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पहुंचे विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति से अपील की हालात की गंभीरता को देखते हुए वह सरकार को नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की सलाह दें।

मुलाकात के बाद राष्ट्रपति भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि इस कानून के कारण पूर्वोत्तर में पैदा हुई स्थिति अब दिल्ली सहित पूरे देश में फैल रही है, जो एक बहुत ही गंभीर स्थिति है। उन्होंन कहा कि जिस तरह से दिल्ली में पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ निपटा है, उससे हमें भय है कि यह आगे भी फैल सकता है।

Published: undefined

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय कैंपस में रविवार रात दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, “हमारे पास दिल्ली का एक उदाहरण है, जिसमें पुलिस ने जामिया के गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बाहर निकाला और उन्हें बेरहमी से पीटा। मुझे लगता है कि आप सभी ने भी देखा होगा कि मोदी सरकार लोगों की आवाज़ बंद करने और कानून लागू करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।” उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति से अपील की है कि आप सरकार को नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि इस कानून से गरीबों को नुकसान होगा और बड़े पैमाने पर लोग प्रभावित होंगे।

Published: undefined

सोनिया गांधी के नेतृत्व में पहुंचे विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में एसपी नेता रामगोपाल यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, आरजेडी सांसद मनोज झा, सीपीआई नेता डी राजा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, टीआर बालू समेत कई नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।

Published: undefined

राष्ट्रपति से मिलने वाले विपक्षी नेताओं के डेलिगेशन में शामिल सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि मोदी सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है। राष्ट्रपति से हमने इस काले कानून को वापस लेने की अपील की है। राष्ट्रपति संविधान के प्रथम रक्षक हैं और उन्हें संविधान विरोधी कानून को रद्द करना चाहिए। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि हम पहले ही संसद में इस कानून को लेकर आशंका जाहिर कर चुके थे और अब देश के हर कोने में जो हो रहा है वो हमारी आशंका को सच साबित कर रहा है। डेलिगेशन में शामिल टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ये कानून इस तरह से लागू नहीं किया जा सकता इसका सीधा असर सिर्फ गरीब लोगों पर ही होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined