देश

लोकसभा चुनाव: पहले, दूसरे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करने में देरी, विपक्षी दलों ने उठाए सवाल

आम चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में हो रहा है, बाकी चरण सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे। वोटों की गिनती चार जून को होगी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

कांग्रेस, माकपा और तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करने में देरी को लेकर मंगलवार को सवाल उठाया।

पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को हुए मतदान के 11 दिन बाद भी यह आंकड़े जारी नहीं हुए हैं।

Published: undefined

आम चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में हो रहा है, बाकी चरण सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे। वोटों की गिनती चार जून को होगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संबंधी सभी आंकड़ें समय पर और पारदर्शी तरीके से जारी करना जरूरी है और उसे आंकड़े सार्वजनिक करने चाहिए।

Published: undefined

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पहली बार, प्रथम चरण के मतदान के 11 दिन बाद और दूसरे चरण के चार दिन बाद भी आयोग द्वारा अंतिम मतदान प्रतिशत प्रकाशित नहीं किया गया है। अतीत में, आयोग मतदान के तुरंत बाद या 24 घंटों के भीतर मतदान के अंतिम आंकड़े सार्वजनिक करता था। आयोग की वेबसाइट पर केवल अनुमानित मतदान आंकड़े ही उपलब्ध हैं। इस देरी का क्या कारण है।’’

Published: undefined

रमेश ने कहा कि इसके अतिरिक्त, प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र और उस लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्रों में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा कि वेबसाइट केवल राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या और प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की संख्या दिखा रही है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने आरोप लगाया, ‘‘(प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी ने अपना प्रभुत्व कायम करने और निर्वाचन आयोग को नष्ट करने के लिए संसद में कानून बदलवा दिया। अब दो चरणों के बाद भी आयोग ने मतदान के अंतिम आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए हैं।’’

उन्होंने पूछा, ‘‘ये देरी क्यों? पहले दो चरण अच्छे नहीं रहे, क्या इसलिए ऐसा है। आयोग हर चरण के बाद प्रेसवार्ता क्यों नहीं करता है?’’

Published: undefined

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ‘‘यह बहुत परेशान करने वाला है। परिणामों में हेरफेर को लेकर गंभीर आशंकाएं पैदा होती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने पहले दो चरणों के अंतिम मतदान आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। केवल अनुमानित मतदान प्रतिशत ही बताए गए हैं।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया