देश

विपक्ष ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप, मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने का किया ऐलान

दिल्ली के प्रेस क्लब में विपक्षी दलों के नेताओं ने ‘लोकतंत्र बचाओ’ नाम से प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आंध्र प्रदेश के सीएम चांद्रबाबू नायडू शामिल हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली के प्रेस क्लब में विपक्षी दलों के नेताओं ने ईवीएम और वीवीपैट के मुद्दे पर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया। साथ ही इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने का ऐलान किया। विपक्षी दलों का आरोप है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है, और यही वजह है कि वीवीपैट से गलत नामों की पर्चियां निकल रही हैं।

विपक्ष दलों के नेताओं ने ‘लोकतंत्र बचाओ’ नाम से प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आंध्र प्रदेश के सीएम चांद्रबाबू नायडू शामिल हुए। प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस नेता अभिषेकमनु सिंघवी ने कहा कि ईवीएम में वोट डालने के लिए जब बटन दबाया गया तो उसके साथ लगी वीवीपैट मशीन से निकली पर्ची सिर्फ 3 सेकंड के लिए ही नजर आईं। सिंघवी ने कहा कि इसे बढ़ाकर 7 सेकंड किया जाना चाहिए, क्योंकि यह समय बेहद कम है।

सिंघवी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के दौरान कई जगहों पर ईवीएम को लेकर शिकायतें आई हैं। उन्होंनेकहा कि एक शिकायत के मुताबिक, एक व्यक्ति जिस पार्टी को वोट दिया, वीवीपैट से निकली पर्ची पर उस पार्टी के बजाय किसी दूसरी पार्टी का नाम निकलकर आया। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है। सिंघवी ने कहा, “चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर हम वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों की गिनती करेंगे तो इसमें 5 दिन से ज्यादा वक्त लग जाएगा। ऐसे में हमने आयोग से कहा है कि वे अपनी टीम बढ़ाएं, क्योंकि इसमें 5 दिन का वक्त नहीं लगना चाहिए।”

वहीं, प्रेस से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मशीनों में कोई गड़बड़ी नहीं है, बल्कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई है। केजरीवाल ने कहा कि ईवीएम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बटन दबाने पर सिर्फ बीजेपी को ही वोट जाता है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि वे इंजीनियर हैं, ऐसे में वे इन चीजों को अच्छी तरह से समझते हैं।

Published: 14 Apr 2019, 3:45 PM IST

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विपक्ष ने मतदाता सूची से मतदाओं के नाम गायब होने का मुद्दा भी उठाया। टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि तेलंगाना में तकनीक का गलत इस्तेमाल कर 25 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि वोटिंग संख्या और मतगणना में आए मतदाताओं की संख्या अलग कैसे हो सकती है।

Published: 14 Apr 2019, 3:45 PM IST

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि हमें मतदातओं पर भरोसा है, लेकिन मशीन पर नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा कि ईवीएम को 12 से 24 घंटे के लिए हमें दे दिया जाए, हम चुनाव आयोग के बता देंगे कि ईवीएम के साथ कैसे छेड़छाड़ की जाती है। प्रेस कांफ्रेस में विपक्षी दलों में इस बात पर सहमति बनी की इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट ले जाया जाएगा। कपिल सिब्बल ने कहा कि जल्द ही हम इन मुद्दों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल करेंगे।

Published: 14 Apr 2019, 3:45 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Apr 2019, 3:45 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया