कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक जारी है, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, राहुल गांधी, आरजेडी प्रमुख लालू यादव, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत 26 दलों के नेता इस बैठक में मौजूद हैं। बैठक में शामिल होने से पहले इन नेताओं ने मीडिया से बात की और बैठक क्यों जरूरी है इसके बारे में बताया। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बैठक देश के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि मौजूदा सरकार लोकतंत्र पर घात कर रही है। ऐसे में हम सब को मिलकर हमारे देश और लोकतंत्र को बचाना होगा।
Published: undefined
बेंगलुरु में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "देश और इसके लोगों को बचाने के लिए बैठक महत्वपूर्ण है। भारत की दो-तिहाई आबादी बीजेपी के खिलाफ है। बीजेपी को हटाने के लिए हम सभी एकजुट हैं।"
Published: undefined
विपक्ष की संयुक्त बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा, "यह एक अच्छी, सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे... आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है।"
Published: undefined
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पीएम मोदी को दस साल तक देश पर शासन करने का मौका मिला और उन्होंने लगभग हर क्षेत्र को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। उन्होंने लोगों के बीच नफरत पैदा कर दी है, अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, महंगाई चरम पर है, सभी क्षेत्रों में बेरोजगारी है। अब भारत के लोगों के लिए उनसे छुटकारा पाने का समय आ गया है, इसलिए समान विचारधारा वाली सभी पार्टियां एक साथ आ रही हैं।”
Published: undefined
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के लोकतंत्र, संविधान और भाईचारे को बचाने के लिए हम एकजुट हुए हैं। देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है। किसान, युवा, महंगाई जैसे असल मुद्दों पर बात न कर, सिर्फ नफरत की बातें की जा रही हैं। इसलिए यह बैठक जरूरी है।
Published: undefined
वहीं महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, आज हमारे देश के संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विविधता जो इस देश की ताकत है, उसे तबाह किया जा रहा है। इसलिए हम सब 'Idea Of India' को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं।
Published: undefined
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीगू के अध्यक्ष केएम कादर मोहिदीन ने कहा कि अंग्रेजों ने भारत को विभाजित किया और शासन किया। आज बीजेपी देश को बांट रही है, बर्बाद कर रही है। इसलिए देश को बीजेपी से बचाने के लिए ये बैठक बुलाई गई है।
Published: undefined
आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि एक लोकतांत्रिक सरकार बने जो संवैधानिक मूल्यों का पालन करे। हम इसके लिए काम कर रहे हैं। आज हम चर्चा करेंगे और कोई रास्ता निकालेंगे।"
Published: undefined
2024 लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक के लिए 26 दलों के नेता सोमवार को बेंगलुरु में एकत्र हुए। विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined