त्योहारी मौसम में प्याज की कीमतें आम लोगों का आंसू निकाल रहा है। फिलहाल प्याज 50 से 70 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में इसकी कीमतें 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से प्याज की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसके चलते बाजार में जल्द ही प्याज के दामों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। पुणे में एक कारोबारी ने कहा कि पिछले हफ्ते तक वहां प्याज की कीमत 70 रुपए किलो तक थी, लेकिन आज (गुरुवार को) इसकी कीमत 120 रुपए किलो तक पहुंच गई है।
Published: 22 Oct 2020, 1:04 PM IST
केंद्र सरकार की हालिया रिपोर्ट में भी प्याज की कीमतों में तेजी का अनुमान लगाया गया है। सरकार के एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में ही प्याज की कीमतों में 12 रुपए तक की तेजी देखी गई है। इसी के साथ देशभर में प्याज की कीमतें 52 रुपए के ऊपर पहुंच गई हैं, जो कि पिछले साल 46.33 रुपए प्रति किलो की कीमत से 12 फीसदी ज्यादा है। इसी सिलसिले में अब सरकार ने प्याज के आयात से जुड़े नियमों में छूट देने का ऐलान किया है, ताकि त्योहार के सीजन में उपभोक्ताओं को महंगाई और फसल की कमी से न जूझना पड़े।
Published: 22 Oct 2020, 1:04 PM IST
बता दें कि केंद्र सरकार ने 14 सितंबर को प्याज के निर्यात पर बैन लगा दिया था। तब कहा गया था कि यह कदम खरीफ सीजन के प्याज बाजार में आने से पहले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए आपूर्ति को पूरा रखने के लिए उठाया गया है।
Published: 22 Oct 2020, 1:04 PM IST
मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्याज आयातकों से अंडरटेकिंग ली जाएगी कि वे प्याज को सिर्फ खपत के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा, न कि इसे अलग जगहों पर भेज कर बेचने के लिए।
मंत्रालय ने कहा है कि प्याज के दामों को उच्च से मध्यम दरों तक लाया गया है, लेकिन बीते कुछ समय में प्याज की पैदावार वाले महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्यप्रदेश के शहरों में भारी बारिश से खरीफ की फसल को नुकसान पहुंचा। इसी के चलते प्याज के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने कहा कि रबी सीजन के प्याजों का बफर स्टॉक रखा है और इसे जल्द लाया जाएगा।
Published: 22 Oct 2020, 1:04 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Oct 2020, 1:04 PM IST