देश

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ बीजेपी का एक ‘हथकंडा’ : तृणमूल; सीपीआई ने मोदी सरकार को घेरा

राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव, लोकतंत्र विरोधी बीजेपी का एक और हथकंडा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनावों के साथ महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा क्यों नहीं की गई?’’

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के मौजूदा कार्यकाल में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ लागू किये जाने की बात सरकारी सूत्रों द्वारा कहे जाने के एक दिन बाद, तृणमूल कांग्रेस ने इसे सत्तारूढ़ दल का ‘हथकंडा’ करार दिया।

तृणमूल कांग्रेस ने सवाल किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा, हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के साथ क्यों नहीं की गई।

Published: undefined

राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव, लोकतंत्र विरोधी बीजेपी का एक और हथकंडा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनावों के साथ महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा क्यों नहीं की गई?’’

उन्होंने इस सवाल का जवाब खुद देते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने इस साल जून में ‘लाडकी बहिन योजना’ की घोषणा की। इसके तहत पहली किस्त अगस्त में महिलाओं के बैंक खातों में पहुंची और दूसरी किस्त मध्य अक्टूबर में लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचने की संभावना है।

Published: undefined

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा ने कहा कि उनकी पार्टी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के प्रस्ताव का समर्थन नहीं करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी सीपीआई, एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में नहीं है। मैं पूर्व राष्ट्रपति (रामनाथ कोविंद) से मिला हूं जो कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे।’’

राजा ने कहा कि भारत विविधताओं वाला देश है तथा संसद और विधानसभाओं के चुनाव होते हैं। संविधान लोकसभा, विधानसभा का कार्यकाल, राज्यों में चुने गए मुख्यमंत्रियों और सरकारों की शक्तियों को स्पष्ट करता है।

Published: undefined

सीपीआई नेता ने कहा कि निर्वाचन आयोग एक स्थायी आयोग है जिसे उसकी सारी शक्तियां संविधान से प्राप्त होती हैं। इसे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का अधिकार प्राप्त है।’’

राजा ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को देश में लागू नहीं किया जा सकता तथा सरकार को समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए।

सूत्रों ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लागू करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इसे सभी दलों का समर्थन मिलेगा।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined