पंजाब नेशनल बैंक में हुए महाघोटाले के बाद से बैंकों से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। अब कम्प्यूटर विनिर्माता आरपी इन्फो सिस्टम्स और उसके निदेशकों पर बैंकों के साथ गठजोड़ कर कथित रूप से 515.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का उजागर हुआ है। इस मामले में सीबीआई ने कंप्यूटर विनिर्माता आरपी इन्फो सिस्टम्स और उसके निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपों के मुताबिक, कंपनी के निदेशकों शिवाजी पंजाख कौस्तुव रे और विनय बाफना और उसके उपाध्यक्ष ने केनरा बैंक और 9 अन्य बैंकों के साथ गठजोड़ कर 515.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
इसी सिलसिले में सीबीआई की टीम ने 28 फरवरी को कोलकाता में 6 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की। सीबीआई की टीम ने सभी आरोपियों के आवास और कोलकाता में कंपनी के कारपोरेट कार्यालय पर छापेमारी की। इससे पहले साल 2015 में इस कंपनी पर 180 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा था। इस मामले में भी सीबीआई ने कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था।
आरपी इन्फो सिस्टम्स ने जिन बैंकों के साथ गठजोड़ कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है उसमें, यूनियन बैंक आफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और फेडरल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ पटियाला के शामिल हैं।
Published: 01 Mar 2018, 11:26 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Mar 2018, 11:26 AM IST