देश

विनोद तावड़े पर लगे पैसे बांटने के आरोप को लेकर तारिक अनवर बोले, 'बीजेपी ऐसे ही तंत्र पर विश्वास करती है'

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मतदाताओं को रोकने की खबर पर उन्होंने कहा, "यह शिकायत हम लोगों तक भी पहुंची है। एक तरफ तो लोकतंत्र की दुहाई दी जाती है। दूसरी तरफ लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारतीय जनता पार्टी महासचिव विनोद तावड़े पर लगे पैसे बांटने के आरोप पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने बुधवार को कहा कि बीजेपी "ऐसे ही तंत्र पर विश्वास करती है"।

तारिक अनवर ने आईएएनएस से कहा, "ऐसा नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी पहली बार ऐसा कर रही है। विनोद तावड़े रंगे हाथों पकड़े गए हैं। बीजेपी इसी तरह के तंत्र पर विश्वास करती है। उनका यही तंत्र हर जगह इस्तेमाल होता है। उन्होंने हरियाणा में भी इसी तंत्र का इस्तेमाल किया। अब वह महाराष्ट्र में भी उसी तंत्र का इस्तेमाल करना चाहती है।"

Published: undefined

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नेता संबित पात्रा के प्रेस कांफ्रेंस में सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर 235 करोड़ रुपये के बिटक्वाइन घोटाले और चुनाव में उस पैसे के इस्तेमाल के आरोप पर उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र और केंद्र दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी सरकार में है। अगर कोई भ्रष्टाचार हुआ है या कोई गलत काम हुआ है, तो उसकी जांच कर सकते हैं। जांच के माध्यम से दूध का दूध और पानी का पानी कर सकते हैं। इसके लिए उनको किसने रोका है।"

Published: undefined

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मतदाताओं को रोकने की खबर पर उन्होंने कहा, "यह शिकायत हम लोगों तक भी पहुंची है। एक तरफ तो लोकतंत्र की दुहाई दी जाती है। दूसरी तरफ लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। मेरा मानना है कि वहां की जनता सजग है। अगर सरकारी मशीनरी द्वारा ऐसा कोई काम किया जाएगा तो वह उसका विरोध करेगी।"

Published: undefined

महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे चुनाव पर उन्होंने कहा कि दोनों जगह सहयोगी दलों के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। हमारे कार्यकर्ताओं ने दोनों ही जगह बहुत मेहनत की है। इसलिए दोनों ही राज्यों में हम चुनाव जीतने जा रहे हैं। मतदाता सब जानते हैं। हमने मेहनत की है। लोगों के हक के लिए काम किया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined