कांग्रेस नेताओं के विरोध के बीच पूर्व राषट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर के आरएसएस मुख्यालय में आयोजित शिक्षा वर्ग के तृतीय वर्ष ओटीसी (ऑफिसर्स ट्रेनिंग कैंप) में शामिल हो रहे स्वयंसेवकों को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं। इस बीच उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने पर आपत्ति जताई है।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, “उम्मीद है आज की घटना के बाद प्रणब मुखर्जी इस बात को स्वीकार करेंगे कि बीजेपी किस हद तक गंदा खेल कर सकती है। यहां तक कि आरएसएस भी इस बात पर विश्वास नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेंगे।” शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आगे लिखा, “भाषण तो भुला दिया जाएगा, लेकिन तस्वीरें बनी रहेंगी और उनको नकली बयानों के साथ प्रसारित किया जाएगा।”
Published: undefined
बता दें कि इस तरह की खबरें आ रही थीं कि शर्मिष्ठा मुखर्जी बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं।शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने ट्वीट में इन्हीं खबरों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी हद तक गंदा खेल कर सकती है। शर्मिष्ठा का कहना है कि उनकी बीजपी से जुड़ने की अफवाह फैलाई गई है।
Published: undefined
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पिता को नसीहत देते हुए आगे लिखा, “नागपुर जाकर आप बीजेपी और आरएसएस को फर्जी कहानियां बनाने, जैसे आज उन्होंने अफवाह फैलाई, वैसी अफवाह फैलाना और उसको सही तौर पर मनवाने का मौका दे रहे हैं। अभी तो यह शुरुआत है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined