देश

स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब और हरियाणा में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला, MSP की कानूनी गारंटी को लेकर रैली

अमृतसर में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय ध्वज और किसान संगठनों के झंडे लगाकर 600 ट्रैक्टरों से ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो फोटोः IANS

फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने बृहस्पतिवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला।

Published: undefined

केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए ट्रैक्टर मार्च का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने किया था। दोनों संगठन किसानों की मांगों के समर्थन में 'दिल्ली चलो' मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।

Published: undefined

एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के नेतृत्व में पंजाब के किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग आदि को लेकर 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू किया था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने अंबाला-नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उन्हें रोक दिया था।

किसान पुलिस कर्मियों से भिड़ गए थे और तब से शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं।

Published: undefined

अमृतसर में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय ध्वज और किसान संगठनों के झंडे लगाकर 600 ट्रैक्टरों से ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के नेतृत्व में ट्रैक्टर मार्च अटारी से शुरू हुआ और गोल्डन गेट तक लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय की।

Published: undefined

हरियाणा के अंबाला में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला जो बलाना, शहजादपुर और नारायणगढ़ गांवों से होकर गुजरा। मार्च का नेतृत्व किसान नवदीप सिंह ने किया।

पंचकुला के पिंजौर में भारतीय किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) नेता तेजवीर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined