नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि अगर केंद्र जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ नहीं करा सकता तो वह पूरे देश में एक साथ चुनाव कैसे करा सकता है?
अब्दुल्ला मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्रशासित प्रदेश के अधिकारियों ने बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता के मद्देनजर एक साथ चुनाव कराने में असमर्थता व्यक्त की थी।
Published: undefined
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब सीईसी ने संवाददाता सम्मेलन किया तो उन्होंने कहा कि ईसीआई (भारत निर्वाचन आयोग) और सभी राजनीतिक दल चुनाव के लिए तैयार हैं, लेकिन वर्तमान प्रशासन (जम्मू-कश्मीर में) ने यह कहते हुए बाधाएं डाल दीं कि उसे अधिक सुरक्षाबलों की आवश्यकता होगी।’’
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में, मैं यह सवाल करने के लिए मजबूर हूं कि जब यूपी और बिहार जैसे अन्य राज्यों में कोई विधानसभा चुनाव नहीं हो रहे हैं, और आप अभी एक साथ चुनाव नहीं करा सकते हैं, तो जब आप एक राष्ट्र, एक चुनाव के बारे में बात करते हैं, और जब यूपी, एमपी तथा बिहार जैसे राज्यों में एक साथ चुनाव कराना होगा, तो फिर सुरक्षाबल कहां से लाओगे?”
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के पास जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का अवसर था, लेकिन केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन चुनाव नहीं कराना चाहता क्योंकि वे सत्ता नहीं छोड़ना चाहते।
Published: undefined
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा, "यह चुनाव कराने का एक अवसर था। लेकिन वे (प्रशासन) ऐसा नहीं चाहते...वे बेताज बादशाह बन गए हैं। उनके पास सारी शक्ति है जिसे वे छोड़ना नहीं चाहते। लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के लिए भगवान का शुक्र है कि चुनाव (विधानसभा) 30 सितंबर से पहले कराया जाना है।"
Published: undefined
उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल दिसंबर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाते हुए सरकार से इस साल 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को कहा था।
यह पूछे जाने पर कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कब करेगी, अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है। उन्होंने कहा, "अभी केवल तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, कांग्रेस और अन्य दलों ने (अपने उम्मीदवारों की) घोषणा नहीं की है... हम किसी जल्दबाजी में नहीं हैं।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined