देश

मूडीज की रिपोर्ट में दावा, तेल की कीमतें और बढ़ती ब्याज दरें भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा 

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। मूडीज द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत मौजूदा वित्तीय वर्ष में जीडीपी के 3.3 फीसदी के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बढ़ती तेल की कीमतें भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा है

मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने बुधवार को कहा कि बहुसंख्यक भारतीय और विदेशी निवेशकों का मानना है कि तेल की बढ़ी हुई कीमतें देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है। अमेरिकी रेटिंग एजेंसी की यह रिपोर्ट इस वर्ष जून में मुंबई और सिंगापुर में हुए वार्षिक इंडिया क्रेडिट कांफ्रेंस में शामिल 100 से ज्यादा वित्तीय संस्थानों समेत 175 प्रतिभागियों पर आधारित है।

निवेशकों से भारतीय अर्थव्यवस्था में शीर्ष खतरे, राजकोषीय घाटा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए पुनर्पूजीकरण पैकेज, भारतीय निगमों के लिए क्रेडिट स्थितियां समेत अन्य प्रश्न पूछे गए थे।

मूडीज के उपाध्यक्ष जॉय रेनकोथेज ने रिपोर्ट में कहा है, “सिंगापुर में अधिकतर प्रतिभागियों ने तेल की बढ़ती कीमतों को शीर्ष खतरा बताया, जबकि 30.3 फीसदी लोगों ने बढ़ती ब्याज दरों को दूसरा शीर्ष स्तर का खतरा बताया। मुंबई में 23.1 फीसदी लोगों ने घरेलू राजनीतिक खतरे को दूसरा सबसे बड़ा खतरा बताया।”

जवाब देने वालों में अधिकतर लोगों ने कहा कि भारत मौजूदा वित्तीय वर्ष में जीडीपी के 3.3 फीसदी के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकेगा।

Published: undefined

सिंगापुर में केवल 23.3 फीसदी और मुंबई में सिर्फ 13.6 फीसदी निवेशकों ने माना कि वित्तीय लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है, जबकि मुंबई में 84.7 फीसदी और सिंगापुर में 76.7 फीसदी निवेशकों ने कुछ वित्तीय गिरावट की ओर इशारा किया।

बैंकों के पुनर्पूजीकरण की सरकार की योजना पर सिंगापुर में 85.7 फीसदी और मुंबई में 93.6 फीसदी निवेशकों का मानना है कि यह एनपीए बैंकों के खराब ऋण की चुनौतियों से निपटने में सक्षम नहीं है।

इसी संबंध में, 59.6 फीसदी लोगों ने मुंबई में और 32.1 फीसदी लोगों ने सिंगापुर में माना कि बैंक बाजार से पूंजी उत्पन्न करने में सक्षम नहीं हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया