देश

NTPC Protest: एनटीपीसी मुख्यालय पर धरना दे रही 25 महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती

इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। पूरी रात ठंड में ठिठुरन के बाद मंगलवार सुबह करीब 25 महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें पास के ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

नोएडा में समान रोजगार और समान मुआवजे की मांग को लेकर 24 गांव के लोगों ने कई महीनों तक एनटीपीसी दादरी के बाहर धरना दिया। प्रशासन और एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता हुई। वार्ता में आश्वासन भी मिले, लेकिन मांगे पूरी नहीं हुई। इसके बाद सोमवार शाम से ही किसान नेता सुखबीर खलीफा की अगवाई में 24 गांव के किसानों ने एनटीपीसी के सेक्टर 24 स्थित मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Published: undefined

इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। पूरी रात ठंड में ठिठुरन के बाद मंगलवार सुबह करीब 25 महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें पास के ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की सुबह किसान संगठनों के तरफ से बीमार महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसानों का आरोप है कि जिला अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है। एक बेड पर चार मरीज हैं।

Published: undefined

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि सोमवार से नोएडा एनटीपीसी के गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। रात के समय सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग धरना स्थल पर सोए हुए थे। कड़ाके की ठंड में 25 से अधिक किसान महिलाएं बीमार हो गई हैं। इन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जिला अस्पताल में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है। यहां पर मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, वे एनटीपीसी से धरना स्थल समाप्त नहीं करेंगे। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि एनटीपीसी दादरी पर किसानों में कई महीने धरना दिया। प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ता में किसानों की मांग को सही ठहराया गया।

Published: undefined

प्रशासन ने किसानों को समान मुआवजा और समान रोजगार का समर्थन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि एनटीपीसी प्रशासन आज भी दोहरा रवैया अपनाए हुए है। इसलिए किसान एनटीपीसी भवन का घेराव करने को मजबूर हुए। एनटीपीसी कार्यालय का घेराव करने 24 गांव के किसान आए हैं। यह आंदोलन नतीजा निकलने तक जारी रहेगा

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined