देश

यूपी में अब लेखपाल परीक्षा का पेपर हुआ लीक! वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- आखिर कब तक...

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। वरुण गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि आखिर कब तक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। एक के बाद एक परीक्षा के पेपर लीक होने की खबरें आती रही है। अब लेखपाल परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। वरुण गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि आखिर कब तक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा?

Published: 01 Aug 2022, 12:03 PM IST

वरुण गांधी का योगी सरकार से सवाल

गौरतलब है कि रविवार को हुए राजस्व लेखपाल की परीक्ष के दौरान पेपर लीक होने मामला सामने आया था। बीजेपी सांसद ने ट्विटर पर इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कुछ परीक्षार्थियों को पकड़े हुए हैं, इनके हाथ में परीक्षा से जुड़े कुछ पेपर भी नजर आ रहे हैं। वरुण गांधी ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "UP पुलिस, UPPCL, UPSSC, नलकूप आपरेटर, PET, UPTET, B.Ed, NEET, आदि परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब राजस्व लेखपाल की परीक्षा में नकल माफिया छाए रहे। "

उन्होंने आगे लिखा, "आखिर कबतक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है!"

Published: 01 Aug 2022, 12:03 PM IST

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार नहीं चाहती को लोगों को नौकरी मिले। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब बीजेपी सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं। बीजेपी वेतन-पेंशन के खिलाफ है।'

Published: 01 Aug 2022, 12:03 PM IST

यूपी में लेखपाल परीक्षा में पकड़े गए नकलची

यूपी में रविवार को 12 जिलों के 501 परीक्षा केंद्रो पर राजस्व लेखपाल की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में भी पेपर लीक होने का दावा किया गया था। इस बीच यूपी एसटीएफ ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में नकल माफिया, अभ्यर्थी और सॉल्वर हैं।

Published: 01 Aug 2022, 12:03 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Aug 2022, 12:03 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया