कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों से तेल पर वैट घटाने की अपील के बाद केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 26 लाख करोड़ रुपए का हिसाब देने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार को कहा, पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी से केंद्र ने 26 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं। इस बात का जिक्र पीएम ने क्यों नहीं किया?
Published: 27 Apr 2022, 7:36 PM IST
उन्होंने कहा कि आपने राज्यों को समय पर जीएसटी का हिस्सा नहीं दिया और फिर अब आप राज्यों से वैट को कम करने के लिए कह रहे हैं। पहले उन्हें केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी कम करनी चाहिए, इसके बाद राज्यों से वैट कम करने के लिए कहना चाहिए।
Published: 27 Apr 2022, 7:36 PM IST
पवन खेड़ा ने कहा, वो हमेशा भूल जाते हैं कि वह पूरे देश के पीएम हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए कि वह कभी भी राज्यों को जीएसटी मुआवजा समय पर नहीं देते।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कोविड-19 को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान कहा, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। इसके बाद राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो प्रदेश में टैक्स कम करें। कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 27 Apr 2022, 7:36 PM IST
उन्होंने कहा था युद्ध की परिस्थिति से सप्लाई चेन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। वैश्विक संकट के बीच तेल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसी वैश्विक परिस्थितियों में केंद्र और राज्य सरकारों का तालमेल, सामंजस्य पहले से अधिक आवश्यक है। मेरा आग्रह है कि देशहित में राज्य भी टैक्स कम करेंगे तो जनता को फायदा होगा।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 27 Apr 2022, 7:36 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Apr 2022, 7:36 PM IST