देश

ताजमहल में बाहरी लोगों के नमाज पढ़ने पर रोक, सुप्रीम कोर्ट का इजाजत देने से इनकार

आगरा जिले के मजिस्ट्रेट द्वारा ताजमहल परिसर में बाहरी लोगों के नमाज पढ़ने पर रोक लगाने के आदेश के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल परिसर में बाहरी लोगों के नमाज पढ़ने पर रोक लगाई

मोहब्बत की निशानी ताजमहल के परिसर में मौजूद मस्जिद में अब बाहरी लोग नमाज नहीं पढ़ पाएंगे। बाहरी लोगों को नमाज पढ़ने देने की इजाजत की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि ताजमहल दुनिया के सातवें अजूबों में शामिल है। इसलिए इसको ध्यान में रखते हुए इसके परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने कि और भी कई जगह हैं, जहां नमाज पढ़ी जा सकती है। हालांकि, स्थानीय लोग अभी भी ताजमहल परिसर में नमाज पढ़ सकते हैं।

बता दें कि आगरा के मजिस्‍ट्रेट की ओर से कुछ दिन पहले आदेश दिया गया था कि ताजमहल परिसर में सिर्फ स्‍थानीय लोगों को ही जुमे की नमाज पढ़ने की इजाजत होगी। बाहरी लोगों के यहां नमाज पढ़ने पर रोक होगी। इसी आदेश के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर बाहरी लोगों को भी ताज परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत देने की मांग की थी।

गौरतलब है कि ताजमहल परिसर में मौजूद मस्जिद में हर शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ी जाती है। हालांकि इसको लेकर इसको लेकर कई बार कुछ संगठनों की तरफ से सवाल उठते रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति ने अक्टूबर 2017 में ताजमहल में शुक्रवार को होने वाली नमाज पर रोक लगाने की मांग की थी। आरएसएस की समीति ने मांग की थी अगर परिसर में मुसलमानों को नमाज पढ़ने की इजाजत है, तो फिर हिंदुओं को भी वहां शिव चालीसा का पाठ करने दिया जाए। अक्सर बीजेपी के कई नेता ताज महल को शिव मंदिर बताते रहे हैं।

Published: undefined

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने बाहरी लोगों को नमाज पढ़ने देने की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज करते हुए कहा कि ताजमहल एक एतिहासिक धरोहर है। इसे नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि और भी मस्जिदें हैं, लोग वहां नमाज अदा कर सकते हैं। कोर्ट ने अपने फैसले में स्थानीय लोगों के नमाज पढ़ने पर कोई रोक नहीं लगाई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया