25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किया। नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन को दिल्ली के कालकाजी से जोड़ने वाला यह रूट 12.64 किलोमीटर लंबा है। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मेट्रो ट्रेन की सवारी भी की।
Published: 25 Dec 2017, 4:29 PM IST
इस दौरान नोएडा के होम बायर्स ने घर की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के बाहर होम बायर्स ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर ‘योगी-मोदी घर दिलाओ, योगी-मोदी घर दिलाओ’ के नारे लगाए।
इस मौके पर बायर्स के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल की तरफ बढ़ रहे लोगों और पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई। इसके बाद बायर्स धरने पर बैठ गए।
बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी के बीच 9 स्टेशन हैं। कालकाजी मंदिर स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं। इस मेट्रो लाइन में बोटैनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सैंक्चुअरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार शाहीन बाग, ओखला विहार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी तथा कालका मंदिर स्टेशन होंगे।
मेजेंटा लाइन के जरिए बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी मेट्रो स्टेशन जाने वाले यात्रियों को पहले 52 मिनट की तुलना में अब सिर्फ 19 मिनट लगेंगे।
अभी तक यात्रियों को बॉटेनिकल गार्डन से मंडी हाउस जाने के लिए ब्लू लाइन पकड़नी पड़ती थी और वहां से कालकाजी जाने के लिए वॉयलेट लाइन की ट्रेन पकड़नी होती थी। लेकिन, अब मैजेंटा लाइन का इस्तेमाल कर वे 19 मिनट में अपने स्थान पर पहुंच सकेंगे।
दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के इस हिस्से से छात्रों को काफी फायदा होगा क्योंकि इसी लाइन पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया तथा एमिटी यूनिवर्सिटी हैं। नोएडा से फरीदाबाद की यात्रा करने वाले यात्री भी कालकाजी मंदिर पर ट्रेन बदल सकेंगे और सीधे फरीदाबाद जा सकेंगे, जिससे उनका भी काफी समय बचेगा।
Published: 25 Dec 2017, 4:29 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Dec 2017, 4:29 PM IST