उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर कहा है कि "गौरक्षा के नाम पर हत्या और अराजकता की छूट किसी को नहीं है और न आगे होगी। इसको कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। नागरिक की सुरक्षा होगी, तभी गाय की रक्षा भी होगी और गौरक्षा का सम्मान भी होगा।" हालांकि उन्होंने कहा कि भीड़ की हिंसा को तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “उनके राज में नागरिकों और गाय दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, लेकिन किसी भी हाल में गौ-तस्करी की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
योगी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कानून-व्यवस्था के सवाल पर कहा कि उनकी सरकार में आम जनता का भरोसा बहाल हुआ है, और उप्र की बदनाम छवि ठीक हुई है। अब दुनिया का हर निवेशक उप्र में निवेश करना चाहता है, जो गुंडाराज सपा, बसपा ने फैलाया था, उससे सब तंग थे, और अब हमारी सरकार में सब दुरुस्त हो रहा है। उन्होंने कहा, "पूर्ववर्ती सपा और बसपा की सरकारों ने जो गुंडाराज फैलाया था, उससे लोग परेशान थे। निवेशक नहीं आ रहे थे। अब प्रदेश से गुंडाराज का खात्मा कर दिया गया। निवेशकों का डर दूर हुआ है, जिसकी वजह से सूबे में निवेश आना शुरू हो गया है।"
गाजियाबाद और नोएडा में इमारतें ढहने की घटनाओं पर योगी ने कहा, "ये इमारतें कोई एक दिन में नहीं बनी हैं। पिछली सरकारों ने मनमानी करके ये समस्याएं पैदा की हैं। लोगों ने अपनी जीवनभर की कमाई दे दी, लेकिन पिछली सरकारों के कारण सब बर्बाद हो गया। राज्य में जितने बेईमान और भ्रष्ट लोग थे, उन्होंने पिछली सरकारों के साथ मिलकर ये पाप किया है और इसी पाप का घड़ा भर रहा है। हमने सख्ती की है। सरकार की तरफ से अवैध इमारतों को गिराने का नोटिस भेजा गया है।"
Published: undefined
योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी उनसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे। योगी ने गले मिलने को राजनीतिक स्टंट करार देते हुए कहा कि वह इस तरह के स्टंट स्वीकार नहीं करते। उन्होंने कहा, “राहुल मुझसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे।” लेकिन राहुल क्यों 10 बार सोचेंगे, इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined