देश

'इंडिया' गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान, बोले- इसी महीने सबकुछ...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई समस्या नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दो अक्तूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में हम लोग कार्यक्रम करेंगे और एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

इंडिया गठबंधन की एक और बैठक शुक्रवार को खत्म हुई। इस बैठक में सभी दलों ने सीट शेयरिंग को लकर चर्चा की। जानकारों का कहना है कि सबसे ज्यादा इसी को लेकर दलों में मतभेद हो सकता है, लेकिन इंडिया के सभी दलों के नेताओं ने जिस तरह से एक स्वर में कहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर कोई समस्या नहीं है, इससे तो यही लगता है कि इंडिया गठबंधन में आपसी सहमति बन गई है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई समस्या नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दो अक्तूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में हम लोग कार्यक्रम करेंगे और एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।

Published: undefined

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की खूब अच्छी मीटिंग हुई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी पार्टी के नेताओं ने अच्छे तरीके से अपनी-अपनी बातें रखीं। हम सब एकजुट होकर आगे काम करेंगे।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि हम लोग आपस में चुनाव लड़ने को लेकर कल ही तय कर चुके हैं। 'इंडिया' गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें कोई समस्या नहीं है। मुंबई बैठक में आपस में हम लोगों की पूरी बात हो चुकी है। अब इंटरनली बहुत जल्दी सबकुछ तय करके बताया जाएगा।

Published: undefined

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हम लोग इसी महीने सबकुछ तय कर लेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि 2 अक्टूबर को बापू के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में हमलोग कार्यक्रम करेंगे और एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।

Published: undefined

उल्लेखनीय है कि मुंबई की बैठक में भाग लेने के बाद शुक्रवार को पटना लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि काफी अच्छी मीटिंग हुई है, सब कुछ तय हो गया। हमलोगों को तेजी से काम करना है क्योंकि केन्द्र सरकार पहले भी चुनाव करा सकती है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined