भगवान महावीर के 2549 वें निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पावापुरी पहुंचे। इस महोत्सव को नालंदा के पावापुरी भगवान महावीर विज्ञान संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव दो दिनों तक चलेगा।
Published: undefined
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अगले वर्ष होने वाले भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के 2550वें प्रतीक चिह्न का रिमोट के माध्यम से अनावरण किया। दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव समारोह में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने श्री दिगंबर जैन कोठी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
Published: undefined
दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण में मुख्यमंत्री ने फीता काटकर नवनिर्मित प्याऊ का शुभारंभ किया और वहां ध्वजारोहण भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री श्वेतांबर जैन मंदिर एवं जल मंदिर, पावापुरी में पूजा-अर्चना की।
Published: undefined
मुख्यमंत्री ने समारोह स्थल के समीप जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मुआयना किया। इस अवसर पर वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री सह नालंदा जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined