वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 2023-24 के लिए नए टैक्स स्लैब की घोषणा की, जिसके तहत नई आयकर व्यवस्था के तहत सालाना 7 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स देय नहीं होगा। हालांकि, यह लाभ केवल नई टैक्स रिजीम को चुनने वालों को मिलेगा। वहीं 3 लाख रुपए तक आय वालों सभी लोगों पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा। नए टैक्स स्लैब को लेकर लोगों में बहुत कन्फ्यूजन है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर 7 लाख रुपए तक आय पर कोई कर नहीं देने के लिए क्या करना होगा। क्योंकि एक तरफ तो कहा जा रहा है कि नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपए तक के सालाना आय वालों को कर नहीं देना होगा, वहीं दूसरी तरफ 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए तक की कुल आय पर 5 प्रतिशत टैक्स चुकाना होगा।
Published: undefined
वित्त मंत्री सीतारमण ने संसद में 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा, "वर्तमान में, 5 लाख रुपए तक की आय वाले किसी भी आयकर का भुगतान नहीं करते हैं। मैंने नई कर व्यवस्था में कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपए करने का प्रस्ताव दिया है।"
Published: undefined
वहीं नए टैक्स स्लैब के मुताबिक, 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक की कुल आय पर 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा, 6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत टैक्स लगेगा, 9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच की आय पर 15 प्रतिशत होगा।
Published: undefined
वित्त मंत्री ने बताया कि 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये की आय सीमा पर 20 प्रतिशत कर लगाया जाएगा, जबकि कर 15 लाख रुपये और उससे अधिक की आय स्लैब पर 30 प्रतिशत होगा।
Published: undefined
बजट 2023-24 पेश किया गया ये नया टैक्स स्लैब है-
0 से 3 लाख पर 0 फीसदी
3 से 6 लाख पर 5 फीसदी
6 से 9 लाख पर 10 फीसदी
9 से 12 लाख पर 15 फीसदी
12 से 15 लाख पर 20 फीसदी
15 से ज्यादा लाख पर 30 फीसदी
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined