देश

‘महाघोटाला’ की बात सामने आने से पहले ही एनआरआई बन चुका था नीरव मोदी, कर्ज देने वाला पीएनबी ब्रांच सील

मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा में हुए घोटाले में दस्तावेजों से इस बात की पुष्टि हुई है कि घोटाला सामने आने से पहले ही नीरव मोदी एनआरआई बन चुका था। वहीं ब्रांच को सील कर दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया पीएनबी में घोटाले का आरोपी नीरव मोदी

मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक के ब्रैडी हाउस ब्रांच में हुए घोटाला मामले में बड़ी बात सामने आई है। दस्तावेजों से इस बात की पुष्टि हुई है कि धोखाधड़ी करने का आरोपी नीरव मोदी पिछले साल नवंबर के महीने में अपना स्टेटस बदलकर एनआराई बन गया था।

नीरव मोदी के एनआरआई होने की पुष्ठि पीएनबी की ओर से जारी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग से हुई है। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी किए गए लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (अलओयू) में नीरव मोदी को उधार लेने वाली कंपनियों का भारतीय प्रमोटर बताया गया था। नीरव मोदी की कंपनी एएनएम एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के शेयर धारकों को दिए गए दस्तावेजों में यह बात दर्ज है कि नीरव मोदी एक एनआरआई है। दस्तावेज पर 6 नवंबर, 2017 की तारीख दर्ज है।

पूरे मामले की जांच के बीच मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक के ब्रैडी हाउस शाखा को सीबीआई ने सील कर इस ब्रांच में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। यह वही ब्रांच है जहां 11500 करोड़ का घोटाला हुआ है।

Published: 19 Feb 2018, 1:06 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग पीएनबी में हुए 11500 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच कर रही हैं, जिसमें हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उसके रिश्तेदार और व्यापारिक भागीदार मेहुल चोकसी और दूसरे लोगों के शामिल होने का आरोप है।

Published: 19 Feb 2018, 1:06 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 19 Feb 2018, 1:06 PM IST