देश

घोटाला करने के लिए सोने के सिक्के और हीरे की ज्वैलरी देता था नीरव मोदी

पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों से फर्जी एलओयू जारी कराने के एवज नीरव मोदी उन्हें सोने के सिक्के और हीरे-सोने की ज्वैलरी गिफ्ट करता था। यह खुलासा सीबीआई ने किया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

पंजाब नेशनल बैंक को 12,700 करोड़ का चूना लगाने वाला नीरव मोदी पीएनबी के अधिकारियों को अपने साथ घोटाले में शामिल करने के लिए सोने और हीरे की ज्‍वैलरी देता था। सीबीआई कोर्ट ने शनिवार को यह जानकारी मुंबई कोर्ट की दी। सीबीआई ने कहा कि पीएनबी अधिकारि‍यों को घूस पिछले साल अक्टूबर में ही दी गई है।

सीबीआई ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि पीएनबी की ब्रैडी हाउस ब्रांच में 2015 से 2018 तक विदेशी मुद्रा विभाग यानी फॉरेक्स डिवीजन के मैनेजर रहे यशवंत जोशी ने घूस में सोने के सिक्के और ज्वैलरी लेने की बात स्वीकार की है। सीबीआई के मुताबिक यशवंत ने माना कि उसने 60 ग्राम सोने के 2 सिक्के और सोने व हीरे के झुमके घूस में लि‍ए थे। सीबीआई ने बताया कि घूस में लिए गए ये आभूषण यशवंत के घर से बरामद किए गए हैं।

सीबीआई का दावा है कि यशवंत ने नीरव मोदी के कहने पर गलत एलओयू जारी किए। सीबीआई ने बताया कि घोटाले में गिरफ्तार एक और आरोपी प्रफुल सावंत ने जानबूझ कर स्विफ्ट मैसेज को नजरअंदाज किया था।

पीएनबी ने पिछले दिनों सेबी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को 11,421 करोड़ रुपए के घोटाले के जानकारी दी थी। घोटाला मुंबई की ब्रेडी हाउस ब्रांच में हुआ। इस ब्रांच से बीते कई सालों में हजारों करोड़ की रकम 297 फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग यानी एलओयू के जरिए विदेशी खातों में ट्रांसफर की गई। पीएनबी ने हाल ही में सीबीआई को बैंक में 1,251 करोड़ के नए फ्रॉड की जानकारी दी। यह मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स से जुड़ा है। इस तरह पीएनबी फ्रॉड 11,421 से बढ़कर 12,700 करोड़ के करीब हो गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया