देश

IAS पूजा खेडकर मामले में नया खुलासा, गलत पते पर राशन कार्ड से हासिल किया दिव्यांगता सर्टिफिकेट

इससे पहले पूजा खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। पूजा को 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

IAS पूजा खेडकर पर नया आरोप
IAS पूजा खेडकर पर नया आरोप फोटोः सोशल मीडिया

महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर लगातार विवादों में घिरती जा रही हैं। उन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। पूजा पर दिव्यांगता सर्टिफिकेट से लेकर, मनमाने तरीके से काम करने तक के कई गंभीर लगे हैं। इसी बीच उनपर राशन कार्ड में गलत एड्रेस के इस्तेमाल के भी आरोप लगे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो खेडकर ने गलत एड्रेस के जरिए राशन कार्ड बनवाया था और इसी राशन कार्ड के इस्तेमाल से दिव्यांगता सर्टिफिकेट हासिल किया था।

Published: undefined

अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक पूजा खेडकर ने पिंपरी के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल (वाईसीएम) हॉस्पिटल से फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनवाया था। पूजा ने इस सर्टिफिकेट के लिए फर्जी एड्रेस का इस्तेमाल किया था। इसके लिए उन्होंने अपना एड्रेस पिंपरी चिंचवाड़ का बताया था। खेडकर ने अस्पताल को जो एड्रेस प्रूफ दिया था, उसमें उसके घर का पता प्लॉट नंबर 53, देहू-आलंदी, तलवडे था। हालांकि, अब पता चला है कि यह एड्रेस असल में किसी रिहायशी प्रॉपर्टी का नहीं बल्कि बंद हो चुकी कंपनी थर्मोवेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का था।

Published: undefined

पूजा फिलहाल कई आरोपों से घिरी हैं और उनके मामलों की जांच चल रही है। अब जांच में पता चला है कि पूजा खेडकर ने अपने असली एड्रेस का इस्तेमाल न कर इसी कंपनी के एड्रेस का इस्तेमाल कर राशन कार्ड बनवाया था और इसी राशन कार्ड के इस्तेमाल से उन्होंने लोकोमोटर डिसैबिलिटी का दावा कर वाईसीएम अस्पताल से दिव्यांगता सर्टिफिकेट हासिल किया था। लोकोमोटर डिसैबिलिटी में किसी भी शख्स के पैर सही तरीके से काम नहीं करते हैं।

Published: undefined

इससे पहले पूजा खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। पूजा को 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

खेडकर (34) सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने के लिए कपटपूर्ण तरीके का इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर रही हैं। उन्होंने खुद को कथित तौर पर शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का बताया था। खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है। अधिकारी ने बताया कि अकादमी ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined