देश

JEE मेन, NEET 2020 परीक्षा की तारीखें घोषित, एडमिट कार्ड और अन्य अपडेट के लिए यहां देखें

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को NEET,  JEE परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। कोरोना संकट के कारण अब NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होगी।इसके साथ ही JEE Mains की परीक्षा 19 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और JEE Advance की परीक्षा अब अगस्त में होगी ।   

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को NEET, JEE परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, कोरोना संकट के कारण अब National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) की परीक्षा 26 जुलाई को होगी।इसके साथ ही Joint Entrance Examination (JEE) Mains की परीक्षा 19 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और JEE Advance की परीक्षा अब अगस्त में होगी ।

इसे भी पढ़ें-
राहुल गांधी-अभिजीत बनर्जी संवाद: मांग बढ़ाने के लिए लोगों के हाथ में दिया जाए पैसा तभी पटरी पर आएगी अर्थव्यवस्था

रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जेईई (मेन) 2020 की परीक्षा तिथि छात्रों के साथ लाइव बातचीत के दौरान घोषित की गई। सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषणा की थी कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से जुड़ेंगे। वह छात्रों के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे।

Published: undefined

रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई, 2020 तक आयोजित की जाएगी। इस बीच, NTA द्वारा CSIR-UGC NET 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ा दी गई है। जो छात्र CSIR-UGC NET 2020 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाना चाहिए।

Published: undefined

गौरतलब है कि रमेश पोखरियाल निशंक और छात्रों के बीच यह दूसरी बातचीत थी। यह अधिवेशन पहले 2 मई, 2020 को होने वाला था। हालांकि, इसे किसी कारण से 5 मई के लिए स्थगित कर दिया गया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार, JEE मेन के लिए नौ लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, दूसरी ओर 15.93 लाख से अधिक छात्रों ने NEET 2020 की परीक्षा दी है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 3900 नए केस, 195 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 46 हजार के पार, अब तक 1568 मौतें

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined