मजदूर किसान शक्ति संगठन की संस्थापक और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय ने नीलाभ को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नीलाभ के व्यक्तित्व के इतने आयाम थे कि उन्हें किसी एक फ्रेम में कैद रखना असंभव है। उन्होंने कहा कि शांत चित्त और किसी से स्पर्धा के बजाय बराबरी का दर्जा देने की आदत सबको मित्र बना लेती थी।
Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST
पीयूसीएल, बिहार ने एक शोक संदेश जारी करते हुए नीलाभ मिश्र के निधन पर शोक जताया है। बयान में संगठन ने कहा, “पीयूसीएल, बिहार प्रख्यात पत्रकार, विद्वान और मानवाधिकार कार्यकर्ता नीलाभ मिश्र के निधन पर शोक जताता है। नीलाभ मिश्र निर्भिक और जिम्मेवार पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।” पीयूसीएल ने कहा कि इन सबके अलावा वह 1988-91 तक पीयूसीएल, बिहार के सचिव रहे थे। सचिव के कार्यकाल के दौरान पीयूसीएल में उनका योगदान बहुमूल्य था।
Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST
नेशनल अलाएंस फॉर पीपुल्स मूवमेंट ने नीलाभ मिश्र के निधन पर गहरा शोक जताते हुए बयान जारी कर कहा, हम पत्रकारीय न्याय और मानवाधिकार के लिए किए गए उनके काम और उनके जीवन को सलाम करते हैं। नेशनल अलाएंस फॉर पीपुल्स मूवमेंट ने कहा, “नीलाभ मिश्र संवैधानिक मूल्यों में अटूट विश्वास रखने और उन्हीं मूल्यों पर जीने वाले व्यक्ति थे, जिन्होंने हमेशा अपने शब्दों, लेखों और कार्यों से राष्ट्रवादी, विभाजनकारी और अन्यायपूर्ण राजनीति को कड़ी चुनौती दी। नीलाभ के निधन से पत्रकारिता जगत और नागरिक समाज ने एक ऐसे बहादुर और जुझारू साथी को खो दिया है, जो संवैधानिक लोकतंत्र, न्याय और सभी की बराबरी में अटूट विश्वास करते थे।”
Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST
भारत के सीनियर सहाफी व हमारे मेहबान साथी अब नही रहे। भारत के जाने माने सीनीयर सहाफी व हमारे मेहरबान नीलाभ मिश्रा के आज सुबह साढ़े सात बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में आखीरी सांस लेते हुये दूनीया से विदा हो जाने से सभी को गहरा आघात लगा है। नीलाभ असमय विदा होकर सभी को गहरे दूख का अहसास करा गये हैं।
अनेक अखबारात के साथ-साथ आऊटलूक (हिन्दी) के संपादक रहे नीलाभ वर्तमान में नेशनल हेराल्ड समूह के प्रधान संपादक थे। उनके इस तरह चले जाने से पत्रकार जगत के साथ-साथ देश विदेश के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं में गहरे शोक की लहर पाई जा रही है।
इस दूख की घड़ी मे हम सब कवीता श्रीवास्ताव सहित तमाम शोकाकुल परीवार जनों के साथ खड़े है। साथ ही उनको खिराजे अकीदत पेश करते हैं।
Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST
नेशनल हेरल्ड के एडिटर-इन-चीफ और आउटलुक हिंदी के पूर्व संपादक नीलाभ मिश्र का निधन। उनकी ईमानदार पत्रकारिता, और विनम्र शख्सियत सदा याद आएगी
Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने नीलाभ मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि, “नेशनल हेरल्ड के एडिटर-इन-चीफ नीलाभ मिश्र की मृत्यु से दुखी हूं। पत्रकारिता में उनके योगदान को सदा याद किया जाएगा”
Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST
सुबह की किरण में आज उजाला नहीं। अलस्सबह मित्रवर अपूर्वानंद ने चेन्नई से सूचित किया कि नीलाभ मिश्र नहीं रहे। वे अपोलो अस्पताल में चिकित्सा के लिए भरती थे। पर कुछ रोज़ से हताशा भरे संकेत मिलने लगे थे। इसके बावजूद सुबह उनके निधन की ख़बर किसी सदमे की तरह ही मिली।
नीलाभ कम बोलने वाले पत्रकार थे, सौम्य और सदा मंद मुस्कान से दीप्त। लेकिन उनका काम बहुत बोलता था। जब पत्रकारिता में सरोकार छीजते चले जा रहे थे, नीलाभ ने सरोकार भरी पत्रकारिता की। आउटलुक हिंदी को उन्होंने ढुलमुल शक्ल से उबारते हुए जुझारू तेवर दिया। साहित्य-संस्कृति से भी उनका अनुराग गहरा था, जो कम पत्रकारों में दिखाई देता है। पिछले साल उन्होंने नेशनल हेरल्ड के प्रधान सम्पादक का ज़िम्मा संभाला था। सीमाओं के बावजूद वहाँ भी उन्होंने कई अनुष्ठान अंजाम दिए।
उनकी साथी-संगिनी कविता श्रीवास्तव के दुख का अंदाज़ा मैं लगा सकता हूँ। वे नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाली दबंग महिला है। नीलाभ का जाना उन्हें सबसे ज़्यादा तकलीफ़ देगा। पर उनका संघर्ष इससे विचलित न होगा। नीलाभ नहीं होंगे, पर स्मृति की भी अपनी ताक़त होती है।
Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST
‘नेशनल हेरल्ड’ और ‘नवजीवन’ के एडिटर-इन-चीफ नीलाभ मिश्र का आज (24फरवरी, 2018) सुबह 7.30 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3.30 बजे नुंगमबक्कम इलेक्ट्रिक क्रीमेटोरियम में होगा। उनका पार्थिव शरीर दोपहर करीब 2.30 बजे नुंगमबक्कम क्रीमेटोरियम में लाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।
Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST