दो दिन के अंदर दो बड़े सितरों के चले जाने से फिल्म जगत को बड़ा झटका लगा है। कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर की मौत ने सबको अंदर तक हिला दिया है। ये ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई शायह ही हो पाए। दोनों सितारे कैंसर के शिकार हुए। गौरतलब है कि ऋषि कपूर ल्यकेमिया नामक कैंसर से पीड़ित थे। बता दें कि 2018 में यह खबर आई थी है ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया नामक कैंसर है, जिसके बाद वह अमेरिका ट्रीटमेंट के लिए चले गए थे। वहां उनका इलाज लगभग 11 महीने चला और इसके बाद पिछले साल सितंबर में वह भारत लौट आए थे। ल्यूकेमिया बीमारी कैंसर का ऐसा रूप है जो शरीर के उस हिस्से को प्रभावित करता है जहां से हमें बाहरी संक्रमण से लड़ने की क्षमता मिलती है।
Published: 30 Apr 2020, 3:30 PM IST
ब्लड बनाने वाले ऊतकों के अलावा बोन मैरो और लिंफैटिक सिस्टम में होने वाले कैंसर की बीमारी को ल्यूकेमिया कहते हैं जिससे रोमांटिक किरदारों के सरताज ऋषि कपूर पीड़ित थे। इस बीमारी की शुरुआत ऐसी जगह से होती है जहां से हमारे शरीर को हर संक्रमण से लड़ने की ताकत मिलती है। व्हाइट ब्लड सेल्स WBC's ही हमारे शरीर में संक्रमण से लड़ने की क्षमता विकसित करता है। ल्यूकेमिया मरीज में WBC's के असामान्य हो जाने के बाद शरीर में बाहरी आक्रमणों से लड़ने की क्षमता नहीं रह जाती और यह कमजोर हो जाता है।
Published: 30 Apr 2020, 3:30 PM IST
कितने प्रकार के होते है ल्यूकेमिया:
क्या हैं ल्यूकेमिया के लक्षण:
क्या हैं ल्यूकेमिया के कारण:
क्या हैं ल्यूकेमिया का इलाज:
ल्यूकेमिया की रोकथाम कैसे करें:
– साफ-सफाई रखना ताकि इंफेक्शन होने का खतरा ना रहे
– हमेशा उबला हुआ पानी पीना
– कच्ची सब्जियों के बजाय पका हुआ खाना खाएं
– जरूरी टीका लें
– भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
Published: 30 Apr 2020, 3:30 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Apr 2020, 3:30 PM IST