देश

बॉर्डर पर पाकिस्तान की ‘नापाक’ हरकत जारी! LoC पर की गोलाबारी, नायब सूबेदार शहीद

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस साल 2700 से ज्यादा बार सीजफायर तोड़ा है। पिछले साल इनकी संख्या 3168 और 2018 में 1629 थी। इस दौरान 21 नागरिकों की मौत हुई है जबकि 94 लोग घायल हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए रविवार को की गई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया। सेना ने कहा कि संघर्ष विराम का उल्लंघन नौसेरा सेक्टर में किया गया और कहा कि हमारे जवानों ने दुश्मनों की गोलीबारी का करारा जवाब दिया है। इस घटना में नायब सूबेदार राजविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने अंतिम सांस ली।

इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

Published: undefined

गौरतलब है कि राजौरी सेक्टर में एलओसी पर पिछले महीने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था। जवान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला था। वही आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस साल 27 सौ से ज्यादा बार सीजफायर वॉयलेशन किया है। पिछले साल इनकी संख्या 3168 और 2018 में 1629 थी। इस दौरान 21 नागरिकों की मौत हुई है जबकि 94 लोग घायल हुए हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined