आखिरी चरण के चुनाव से पहले बीजेपी जहां नए सहयोगियों की तलाश में है, वहीं कई उसे छोड़ने की धमकी दे रहे हैं। खबर है कि कई एनडीए के सहयोगी दल चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं। इसी बीच मणिपुर से बीजेपी के लिए बुरी खबर आई है। मणिपुर में बीजेपी की महत्वपूर्ण सहयोगी दल एनपीएफ ने गठबंधन से हटाने की धमकी दी है। एनपीएफ का कहना है कि बीजेपी उसके विचारों और सुझावों को महत्व नहीं दे रही है। पार्टी कल इस बात का फैसला करने वाली है कि वो बीजेपी के साथ गठबंधन में रहगी या साथ छोड़ेगी। इसके लिए शनिवार को एनपीएफ ने अपने नेताओं की एक बैठक भी बुलायी है।
Published: undefined
एनपीएफ का कहना है कि बीजेपी पार्टी को खास महत्व नहीं दे रही। एनपीएफ ने बीजेपी पर गठबंधन सहयोगियों को तुच्छ समझने के भी आरोप लगाए हैं। समाजार एजेंसी पीटीआई से बात हुए नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के प्रदेश इकाई के प्रमुख अवांगबू नेवमई ने कहा, ‘‘2016 में गठबंधन सरकार के गठन के बाद से बीजेपी ने कभी गठबंधन की मूल भावना का सम्मान नहीं किया। ऐसे कई मौके आये जब उनके नेताओं ने हमारे सदस्यों को गठबंधन सहयोगी मानने से इनकार किया ।’’
Published: undefined
बता दें कि 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीएफ के चार विधायक हैं। उनके एक विधायक को मंत्री भी बनाया गया है। एनपीएफ के नेता का कहना है कि बीजेपी ने अपने सहयोगी पार्टियों से जो वादे किए थ उसमें से एक भी पूरा नहीं किया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined