देश

'दिल टूट गया है..' पहले नामांकन के लिए जद्दोजहद और फिर पर्चा खारिज, श्याम रंगीला ने बयां किया अपना दर्द

श्याम रंगीला ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि मेरे पास चुनाव में नामांकन करने के नियम के अनुसार सारे डॉक्यूमेंट्स हैं, लेकिन मेरा नामांकन नहीं ले रहे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कॉमेडियन श्याम रंगीला का वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का सपना पूरा नहीं हो सका। पहले नामांकन के लिए भाग दौड़ और फिर पर्चा रद्द। श्याम रंगीला इससे बेहद आहत दिखे। कई दिनों की मशक्कत के बाद वो मंगलवार को नामांकन दाखिल करने में कामयाब हुए थे। बताया जा रहा है कि शपथपत्र न देने के कारण श्याम रंगीला का नामांकन खारिज हुआ है। अंतिम सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का 14 मई को आखिरी दिन था।

Published: undefined

श्याम रंगीला ने पर्चा रद्द होने के बाद वीडियो जारी कर इस पूरे प्रक्रिया में उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा इसके बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे बोला गया कि आपने शपथ नहीं ली। मैंने कहा कि आपने दिलाई नहीं। तो अधिकारियों ने कहा कि वह आपका काम है, हमारा नहीं। दूसरी बात यह कि हमें कहा गया कि आपने 14 मई को 2 बजकर 58 मिनट पर फॉर्म दिया, जबकि हम तो 10 तारीख से इंतजार कर रहे थे। 13 तारीख को पूरे दिन कतार में लगे रहे।

Published: undefined

श्याम रंगीला ने नामांकन रद्द होने पर कहा, ‘मुझ जैसे कई लोग पहली बार जो चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें नहीं पता होता। ऐसे में यह काम निर्वाचन अधिकारियों का होना चाहिए कि वो हमें बताएं कि कौन-कौन से दस्तावेज लगाने हैं। अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा। सिर्फ चार रसीदें ली, डिपॉजिट रसीद दी और हमें बाहर भेज दिया। बाहर आने के बाद हमें लगा कि हमारा नामांकन हो गया है। जब मैंने अपने वकील को दिखाया तो उन्होंने थोड़ी चिंता जरूर जाहिर की थी लेकिन उसमें समय लिखा हुआ था कि 14 मई को 11 बजे तक संशोधन जमा कर सकते हैं। हम भागकर रात में आए लेकिन कोई मदद नहीं मिली। सुबह लाइन में लगे। शाम 5 बजे तक बारी आई।’

Published: undefined

इससे पहले श्याम रंगीला ने आरोप लगाया कि मुझे तीन दिन तक पर्चा देने के लिए दौड़ाया गया। श्याम रंगीला ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि मेरे पास चुनाव में नामांकन करने के नियम के अनुसार सारे डॉक्यूमेंट्स हैं, लेकिन मेरा नामांकन नहीं ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'रिजेक्ट कर दो, नामांकन रद्द कर दो। वो अलग चीज है, पहले उस फाइल को तो लो।'

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined