देश

'JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान से मुसलमान आहत', पार्टी में दिखी दरार, वरिष्ठ नेता ने जताई आपत्ति

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने देवेश चंद्र ठाकुर के बयान का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह एक अहम मुद्दा है। इसमें किसी धर्म, बिरादरी का वोट नहीं मिलने की बात कही गई। इससे मुसलमान आहत हुआ है, उसे दुख पहुंचा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

'यादव और मुसलमान का हम काम नहीं करेंगे, क्योंकि इन लोगों ने आरजेडी को वोट किया है', सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के इस बयान पर बिहार की सियासत में घमासान मचा हुआ है। इस सियासी घमासान में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। कुछ लोग उनके बयान का भाव समझाते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनके बयान का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। इसी बीच अब उनके बयान पर पार्टी में ही दरार दिखने लगी है। 

Published: undefined

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने देवेश चंद्र ठाकुर के बयान का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह एक अहम मुद्दा है। इसमें किसी धर्म, बिरादरी का वोट नहीं मिलने की बात कही गई। इससे मुसलमान आहत हुआ है, उसे दुख पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि सबको सबका वोट नहीं मिलता है, जिसे ज्यादा वोट मिलता है, वह जीत हासिल करता है। लेकिन तकलीफ की बात यह है कि देवेश चंद्र ठाकुर के बयान से मुसलमानों को दुख पहुंचा है। चुनाव में हमने अपने साथियों के साथ बड़ी संख्या में मुसलमानों के लिए काम किया।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर जाति, बिरादरी के लोगों के लिए काम किया है। सीएम नीतीश कुमार के रास्ते पर सभी को चलना चाहिए। देवेश चंद्र ठाकुर को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। वह सभी लोगों के सांसद हैं, जो जीत हासिल करता है, वह सबका सांसद होता है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि मैं ऐसी कोई बात नहीं कहना चाहता, जिससे देवेश चंद्र ठाकुर को कष्ट पहुंचे, लेकिन मुसलमान को उनके बयान से तकलीफ पहुंची है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अपने बयान के लिए वह माफी मांगें। इस तरह के बयान से नुकसान होगा। नीतीश कुमार जो चाहते हैं वह पूरा नहीं हो पाएगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया