देश

शिवसेना नेता संजय राउत के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र में सियासी गतिरोध के बीच शिवसेना के तेजतर्रार नेता और सामना के संपादक संजय राउत की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र के सियासी गतिरोध के बीच वे अपने तीखे बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र में सियासी गतिरोध के बीच शिवसेना के तेजतर्रार नेता और सामना के संपादक संजय राउत की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र के सियासी गतिरोध के बीच वे अपने तीखे बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में हैं। उन्होंने ही शिवसेना की तरफ से लंबे समय से मोर्चा संभाल रखा है।

Published: undefined

संजय राउत के भाई सुनील राउत ने कहा कि पिछले 15 दिन से उनके सीने में दर्द हो रहा था। उनका चेकअप भी हुआ था। सुनील राउत ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। एक या दो दिन में उनको अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

Published: undefined

बता दें कि सोमवार (11 नवंबर) को सुबह से ही गहमागहमी का दौर जारी है। राज्य में सियासी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की मांग पर शिवसेना ने एनडीए से गठबंधन तोड़ लिया है। इसके बाद मोदी सरकार में मंत्री बने अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया।

Published: undefined

शिवसेना ने बीजेपी से ढाई साल के लिए आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी। इस पर बीजेपी राजी नहीं हुई, जिसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी से समर्थन लेने की तरफ कदम बढ़ाए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined