बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने हीबा शाह के खिलाफ यह केस दर्ज किया है। हीबा के खिलाफ आईपीसी 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हीबा पर पशु चिकित्सा क्लिनिक के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। फेलाइन फाउंडेशन की से पुलिस में यह शिकायत दर्ज कराई गई है। फेलाइन फाउंडेशन संस्था जानवरों के इलाज के लिए यह क्लिनिक चलाता है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, 16 जनवरी को हीबा शाह अपनी दोस्त की दो बिल्लियों की नसबंदी कराने के लिए पशु चिकित्सा क्लिनिक पहुंचीं थीं। वर्सोवा के वाइल्ड वुड पार्क में रहने वाली हीबा शाह की दोस्त सुप्रिया शर्मा ने वेटरनरी क्लिनिक में नसबंदी के लिए दो बिल्लियों के लिए स्लॉट बुक कराए थे।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि जब हीबा क्लिनिक पर पहुंचीं तो पहले से सर्जरी चल रही थी। तय समय पर बिल्लियों की सर्जरी नहीं करने पर हीबा शाह ने नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जब मैं रिक्शे से आई तो बिल्लियों के पिजंड़े को उतारने के लिए कोई क्यों नहीं आया। बिल्लियों को भर्ती करने से पहले हीबा को कुछ पेपर पर साइन करने के लिए कहा गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान क्लिनिक में मौजूद कर्मचारियों के साथ उनकी बहस हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया।
Published: undefined
हीबा शाह ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। हीबा ने कहा कि उन्होंने किसी को भी नहीं मारा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे गेटकीपर ने क्लिनिक के अंदर जाने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह मुझसे ढेर सारे सवाल पूछने लगा। इसके बाद वहां मौजूद एक महिला कर्मचारी ने मुझे धक्का दे दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined