देश

मुंबई: आयकर विभाग ने 3200 करोड़ के टीडीएस घोटाले का किया पर्दाफाश, 447 कंपनियां फर्जीवाड़े में शामिल

मुंबई में आयकर विभाग ने 3200 करोड़ रुपये के टीडीएस घोटाले का पता लगाया है। आरोप है कि 447 कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से टीडीएस तो काट लिया, लेकिन पैसे को सरकार के खाते में जमा नहीं करवाया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया आयकर विभाग ने 3200 करोड़ रुपये के टीडीएस घोटाले का किया पर्दाफाश

पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद एक के बाद एक लगातार नये-नये घोटाले सामने आ रहे हैं। अब मुंबई के आयकर विभाग ने 3200 करोड़ रुपये के टीडीएस घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 447 कंपनियों पर टीडीएस घोटाले का आरोप लगा है। आरोपों के मुताबिक, इन कंपनियों ने कर्मचारियों का टीडीएस तो काटा, लेकिन पैसे को सरकार के खाते में जमा कराने के बजाय अपने कारोबार में इस्तेमाल कर लिया। यह मामला अप्रैल, 2017 से मार्च, 2018 के बीच का है।

घोटाला सामने आने के बाद आरोपी कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मामले में आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किए जा चुके हैं। आरोपी कंपनियों में फिल्म प्रोडक्शन हाउस और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां शामिल हैं।

नियमों के मुताबिक, कर्मचारियों से टीडीएस काटने के बाद पैसे को केंद्र सरकार के खाते में जमा कराना होता है। पैसे को तिमाही के तौर पर भी जमा कराया जा सकता है। कंपनियां यह पैसा ई पेमेंट या बैंक ब्रांच में जमा करवा सकती हैं। लेकिन इस मामले में कंपनियों ने टीडीएस तो काट लिया, लेकिन पैसे को जमा ही नहीं करवाया।

टीडीएस घपले का दोषी पाए जाने पर कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। आयकर विभाग के नियमों के मुताबिक, ऐसे मामलों में 3 महीने से लेकर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined